ड्यूटी के दौरान मोबाइल नहीं चला पाएंगे पुलिसकर्मी, DGP के सख्त आदेश

पुलिस की छवि भी खराब होती है। पुलिस कर्मचारी अपने नंबर की जानकारी यूनिट प्रभारी को देंगे। ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों का फोन जमा रहेगा। इसको रिकॉर्ड में भी रखा जाएगा। इस दौरान वह प्रभारी के नंबर से परिजनों से बात कर पाएंगे।

 
Redmi 13C mobile

Photo Credit: jagruk youth news

Jagruk Youth News,  चंडीगढ़ :  हरियाणा पुलिस विभाग ने एक अहम फैसला लिया है। अब हरियाणा पुलिस के जवान ड्यूटी के दौरान मोबाइल का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। मोबाइल के अलावा पुलिस कर्मचारियों के अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के प्रयोग पर भी रोक लगाई गई है। इस संबंध में पुलिस हेडक्वार्टर से पत्र जारी हो चुका है।


इससे लोगों की सुरक्षा में खलल का खतरा होता है। पुलिस की छवि भी खराब होती है। पुलिस कर्मचारी अपने नंबर की जानकारी यूनिट प्रभारी को देंगे। ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों का फोन जमा रहेगा। इसको रिकॉर्ड में भी रखा जाएगा। इस दौरान वह प्रभारी के नंबर से परिजनों से बात कर पाएंगे।


सभी सेवारत पुलिसकर्मी अपने मोबाइल नंबरों की जानकारी यूनिट/यूनिट प्रभारी को देंगे। पुलिस दल के प्रभारी के अलावा कोई भी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अपने पास मोबाइल फोन या कोई अन्य कम्युनिकेशन डिवाइस नहीं रखेंगे। जब तक की उन्हें सीनियर अधिकारी विशेष अनुमति न दे। अनुमति मिलती है तो उसकी रोजाना एंट्री होगी।

सभी पुलिस थानों, चौकियों, लाइनों में ड्यूटी से पहले कर्मचारियों के फोनों को रखने के लिए व्यवस्था की जाएगी।पुलिस दल का प्रभारी अपने अधीन तैनात सभी कर्मचारियों को अपना या कोई अन्य नंबर देगा। कर्मचारी इमरजेंसी पर प्रभारी की अनुमति से परिजनों को कॉल कर सकेगा।
कर्मचारी को अगर प्रभारी डयूटी के दौरान मोबाइल फोन या अन्य डिवाइस ले जाने की अनुमति देता है तो वह ये सुनिश्चित करेगा कि उसका प्रयोग उतना ही किया जाए जितना ड्यूटी के लिए जरूरी हो।पुलिसकर्मी ड्यूटी की जगह और मकसद आदि जैसी गोपनीय सूचना को सोशल मीडिया पर साझा नहीं करेंगे।
आधिकारिक संचार के लिए पुलिस विभाग के वायरलेस संचार नेटवर्क का उपयोग किया जाएगा।
सभी यूनिट प्रभारी इन निर्देशों की पालना करवाने के लिए जिम्मेदार होंगे। वे समय-समय पर जांच करेंगे कि उनके अधीन पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन-सोशल मीडिया पर ज्यादा समय तो नहीं बिता रहे हैं।

From Around the web