दूल्हा-दुल्हन के ने दिए ऐसे बेशकीमती गिफ्ट, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

नवंबर में हर किसी ने ज़हरीली हवा का सामना किया। किसी ने किसानों को, किसी ने उद्योगों को तो किसी ने वाहनों को ज़िम्मेदार ठहराया। हवा में घुले ज़हरीले धुएँ को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली समेत पंजाब व हरियाणा सरकार की खिंचाई की।
 
haryana news

Photo Credit: jagruk youth news

Jagruk Youth News , Haryana News : भिवानी: जिला के झुप्पा कलां गांव निवासी दर्शनानंद के दो जुड़वा बेटों की शादी से पर्यावरण को बचाने का बड़ा संदेश दिया गया। देखने में भले ही यह आम शादी लगे; पर इस शादी का संदेश व प्रयास पर्यावरण में घुले ज़हर को अमृत बनाना है।

हर साल की तरह इस साल भी नवंबर में हर किसी ने ज़हरीली हवा का सामना किया। किसी ने किसानों को, किसी ने उद्योगों को तो किसी ने वाहनों को ज़िम्मेदार ठहराया। हवा में घुले ज़हरीले धुएँ को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली समेत पंजाब व हरियाणा सरकार की खिंचाई की।

दर्शनानंद नेहरा ने अपने दोनों जुड़वां बेटों की शादी बिना दहेज के की. इससे भी बड़ी बात, अपने बेटों की शादी में आए हर मेहमान को फूलदार, फलदार व छायादार पौधे उपहार में दिए, ताकि पर्यावरण शुद्ध रहे और हर कोई शादी में इस परंपरा को जारी रखे। दर्शनानंद नेहरा ने बताया कि इन्होंने एक रूपया व नारियल लेकर शादी की है. हमने फैसला किया था कि दहेज के नाम पर कोई सामान नहीं लेंगे

भिवानी में दो भाइयों पहले सरकारी क्लर्क के पद पर कार्यरत प्रवीन नेहरा व सरकारी कॉलेज में लेक्चरर प्रदीप नेहरा नामक इन दोनों जुड़वा भाईयों ने अपनी शादी में मिसाल पेश की। पहले ये दोनों भाई पुलिस में भर्ती हुए थे। इन दोनों भाईयों की सरकारी नौकरी होने के चलते क्रेटा गाड़ी, जिसको दहेज में लेने पर हरियाणा में काफ़ी विवाद होते हैं, पर इन्हें दहेज में आसानी से मिल जाती। इन्होंने बिना दहेज की शादी की। यही नहीं अपने सैंकड़ों मेहमानों को पौधे देकर पर्यावरण शुद्ध रखने का मिशन शुरू किया. सात फेरों के बाद इनके चाचा पर्यावरण प्रेमी लोकराम नेहरा ने इन्हें पर्यावरण की रक्षा करने की शपथ दिलाई।

From Around the web