Jagruk Youth News (Haryanvi Dance) सपना चौधरी के डांस की वजह से लोगों को डांसिंग क्वीन के नाम से जाना जाता है। बहुत सारे लोग सपना चौधरी को देसी क्वीन भी कहते हैं। हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी एक बड़ा नाम है, जो कई सालों से कायम है।
अब इस नाम को चुनौती देने के लिए मोनिका चौधरी (Monika Haryanvi Dancer) आ गई हैं। मोनिका चौधरी के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं और सपना चौधरी से भी ज्यादा प्यार बटोर रहे हैं। मोनिका के डांसिंग स्टेप्स भी काफी अलग हैं।
“Haryanvi Dance Video” सोशल मीडिया पर छा गई मोनिका चौधरी
मोनिका चौधरी इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन के रूप में उभरकर सामने आई हैं। मोनिका चौधरी के एक्सप्रेशंस काफी दिलचस्प हैं। जब मोनिका चौधरी अपने एक्सप्रेशंस दिखाती हैं तो लोग उनमें खो जाते हैं।
मोनिका चौधरी (Haryanvi Dance) के ठुमकों को लोग नजर गड़ा कर देखते हैं। सोशल मीडिया पर उनके अक्सर वीडियो वायरल होने लगे हैं। मोनिका चौधरी फैन फॉलोइंग के मामले में सपना चौधरी की राह पर चल पड़ी हैं। मोनिका चौधरी अपने डांस से सपना चौधरी को टक्कर दे रही हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी अब अच्छी खासी हो चुकी है।
“Haryanvi Dance Video” अपनी ही मस्ती में नाची मोनिका चौधरी
मोनिका चौधरी का जो इन दिनों एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें मोनिका चौधरी ने हुस्न हरियाणे का गाने पर अपनी ही मस्ती में स्टेज पर डांस किया है। स्टेज पर मोनिका चौधरी की मस्ती देखकर फैंस भी बेताब होकर नाचने लगे हैं।
लोगों ने मोनिका चौधरी के डांस (Haryanvi Dance) को देखते हुए उन पर नोट भी वारे हैं। डांस के दौरान मोनिका चौधरी (Monika Choudhary) की एनर्जी देखकर लोग हैरान हो गए हैं।
“Haryanvi Dance Video” लोगों को कर दिया अपनी अदाओं से मदहोश
मोनिका चौधरी ने डांस करते हुए लोगों को अपनी अदाओं से मदहोश कर दिया है। उन्होंने काफी प्यारा टाइट सूट पहना है, जिसमें गाने के एक-एक बोल पर अपने शरीर का अलग-अलग अंग दिला दिया है। उनके डांस को देखकर लोग शकीरा को भी भूल रहे हैं।
“Haryanvi Dance Video” फैंस ने दिया जमकर प्यार
मोनिका चौधरी के डांस (Haryanvi Dance) को फैंस नजम कर प्यार दिया है। उनके डांस को देखकर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि आपने तो सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को फेल कर दिया है। आपके सामने सपना हो या सुनीता सब फेल लगते हैं। मोनिका चौधरी बहुत गजब का डांस करती हुई दिखाई दे रही है।