Jofra Archer : इंग्लैंड की टीम में लौटा खूंखार गेंदबाज, भारतीय बल्लेबाजों की बड़ी टेंशन

Jagruk youth news-Jofra Archer : इंग्लिश खेमे में खूंखार तेज गेंदबाज की एंट्री हुई है। यह फास्ट बॉलर कोई और नहीं, बल्कि जोफ्रा आर्चर हैं। आर्चर चार साल बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में लौटे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट भी भारत के खिलाफ ही खेला था। आर्चर का रिकॉर्ड इंग्लैंड की सरजमीं पर कमाल का रहा है और वह दूसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं। हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था।

 

Jofra Archer : 4 साल बाद लौटा खूंखार गेंदबाज

एजबेस्टन टेस्ट से पहले इंग्लैंड के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पूरी तरह से फिट होकर स्क्वॉड में लौट आए हैं। आर्चर की चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। आर्चर ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2021 में खेला था। एजबेस्टन में आर्चर भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा लेते हुए नजर आएंगे। इंग्लैंड की सरजमीं पर आर्चर का रिकॉर्ड कमाल का रहा है। उन्होंने अब तक खेले 8 टेस्ट मैचों में कुल 30 विकेट निकाले हैं। इस दौरान वह एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा दो बार कर चुके हैं। वहीं, भारत के खिलाफ खेले 2 टेस्ट मैचों में आर्चर ने कुल 4 विकेट निकाले हैं।

Jofra Archer : सीरीज में 1-0 से आगे इंग्लैंड

पांच मैचों की सीरीज का आगाज इंग्लैंड ने शानदार अंदाज में किया है। हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम ने 5 विकेट से मैदान मारा था। भारत से मिले 371 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने हंसते-खेलते हुए सिर्फ 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। बेन डकेट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 149 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं, जो रूट ने भी अर्धशतक जमाया था।

Jofra Archer : एजबेस्टन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

एजबेस्टन में टीम इंडिया आजतक कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। एजबेस्टन के मैदान पर जीत तो छोड़िए टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट मैच साल 1986 में ड्रॉ कराया था। इस ग्राउंड पर भारतीय टीम ने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से 7 में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है।

IND vs ENG : दूसरे टेस्ट से पहले घर लौटेगा ये तेज गेंदबाज ये वजह आई सामने