शहीद हुए लांस नायक दिनेश कुमार को श्रद्धांजलि देते कृष्ण लाल पंवार

Jagruk youth news: पलवल । गत दिनों पाकिस्तानी सेना द्वारा पुंछ सीमा पर किए गए हमले में शहीद हुए जिला पलवल के गांव नगला मोहम्मदपुर के लांस नायक दिनेश कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए विकास एवं पंचायत व खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार आज गांव नगला मोहम्मदपुर पहुंचे।

मंत्री ने शहीद दिनेश कुमार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार और पूरा क्षेत्र शहीद के परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार द्वारा शहीद के परिजनों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ष्ऑपरेशन सिंदूरष् की सफलता पर गर्व और संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी और निर्णायक नेतृत्व में देश के सशस्त्र बलों ने दुश्मन को करारा जवाब दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ष्ऑपरेशन सिंदूरष् की सफलता हमारे राष्ट्रीय संकल्प और एकजुटता का प्रतीक है। इस सफल सैन्य अभियान के लिए वे प्रधानमंत्री और भारतीय सशस्त्र बलों को हार्दिक बधाई देते हैं, जिन्होंने अपने अदम्य साहस और रणनीतिक दक्षता से देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया।

Leave a Comment