भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 02 जुलाई से हो रही है। यह मुकाबला एजबेस्टन में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग XI को लेकर काफी बातें हो रही हैं। इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI में बदलाव होना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। लेकिन इसी बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने जसप्रीत बुमराह के खेलने पर बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका मानना है कि बुमराह दूसरे टेस्ट मैच में जरूर खेलेंगे।
जसप्रीत बुमराह को लेकर मार्क वुड ने क्या कहा?
स्काई स्पोर्ट्स के एक शो में माइकल एथर्टन से बात करते हुए मार्क वुड ने कहा कि भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से पीछे होना नहीं चाहेगी। इसलिए आप अपने बेस्ट बॉलर को टीम में रखना चाहते हैं। ऐसा हो ही नहीं सकता कि बुमराह कहे कि मैं लॉर्ड्स में नहीं खेलूंगा। मुझे ऐसा नहीं लगता। मुझे लगता है कि वह दोनों ही मैच (एजबेस्टन और लॉर्ड्स टेस्ट) खेलना चाहेंगे। मान लीजिए कि भारत अगला मैच जीत भी जाए तो 1-1 हो जाएगा, फिर भी मैं सोचता हूं कि वे चाहेंगे कि वह सीरीज में बढ़त हासिल करें और वह उन्हें आगे भी मौका देंगे। मुझे लगता है कि हर विदेशी गेंदबाज लॉर्ड्स में खेलना चाहेगा, वह भी यही चाहेंगे।
जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उन्होंने टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ही मैनेजमेंट को बता दिया था कि वह इस दौरे पर सिर्फ दो या तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस वजह से हो सकता है कि वह दूसरा टेस्ट मैच मिस करें। हालांकि इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अब बुमराह एजबेस्टन टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
लीड्स टेस्ट मैच में बुमराह का प्रदर्शन कैसा रहा?
लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। वहां उन्होंने पांच विकेट निकाले थे। लेकिन दूसरी पारी में वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे, वहां उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ। उनके अलावा बाकी के भारतीय गेंदबाज भी असरदार साबिर नहीं हुए। जिस वजह से इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट मैच में 371 रन के टारगेट को बेहद आसानी से 5 विकेट रहते हासिल कर लिया था।