mata vaishno devi Summer Special Train : कटरा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का बढ़ा स्टॉपेज

Jagruk youth news : mata vaishno devi Summer Special Train : गर्मी की छुट्टियों का दौर चल रहा है. लिहाजा देशभर में घूमने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होती है. खास तौर पर धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए भी ये वक्त काफी सही होता है. ऐसे में श्री माता वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल रेलवे ने 04606/04605 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का जलंधर कैंट स्टेशन पर ठहराव समय दो मिनट से बढ़ाकर पांच मिनट कर दिया गया है।

mata vaishno devi Summer Special Train : क्या होगा रेलवे के फैसले का असर

बता दें कि माता वैष्णोदेवी जाने वाले यात्रियों खास तौर पर जो कटना समर स्पेशल ट्रेन के जरिए जा रहे हैं उन्हें इससे न सिर्फ चढ़ने-उतरने की बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को भी राहत मिलेगी।

mata vaishno devi Summer Special Train : कब होगी इस ट्रेन की शुरुआत

इस ट्रेन की शुरुआत 23 मई 2025 से श्री माता वैष्णो देवी कटरा से होगी, जो जलंधर कैंट स्टेशन पर 02:55 बजे पहुँचेगी और 03:00 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में, ट्रेन 26 मई 2025 को गुवाहाटी से चलेगी और जलंधर कैण्ट स्टेशन पर 14:32 बजे पहुँचेगी तथा 14:37 बजे रवाना होगी।

mata vaishno devi Summer Special Train : छोटे स्टेशन बन रहे हैं बड़े केंद्र

रेल प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि अब केवल ट्रांजिट पॉइंट माने जाने वाले स्टेशन जैसे बिजनौर, इज्जतनगर, बरेली सिटी, उझानी, हाथरस सिटी, सुरेमनपुर, फतेहाबाद, गोवर्धन, इदगाह आगरा जंक्शन, पोखरायां और करछना को भी सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। इससे इन क्षेत्रों के यात्रियों को न सिर्फ बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी, बल्कि स्थानीय व्यापार और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

mata vaishno devi Summer Special Train : ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ से रेलवे स्टेशन बन रहे आधुनिक भारत का प्रतीक

रेलवे की ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश के स्टेशन अब स्थानीय संस्कृति, आधुनिक वास्तुकला और यात्री सुविधाओं का अद्वितीय मेल प्रस्तुत कर रहे हैं। हर स्टेशन अब एक नया अनुभव देने के लिए तैयार किया जा रहा है, जहां स्वच्छता, डिजिटलीकरण और यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है।

बहरहाल रेलवे सिर्फ परिवहन का साधन नहीं, बल्कि देश के विकास का इंजन बन चुका है। स्टेशनों का यह आधुनिकीकरण यात्रियों को बेहतर सुविधा तो देगा ही, साथ ही स्थानीय जनमानस की जीवनशैली को भी सुधारने में मददगार साबित होगा।

Leave a Comment