Jagruk Youth News – (Muskan Baby Dance)। डांसर मुस्कान बेबी अपने मदमस्त डास को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। मुस्कान बेबी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस और कातिलाना अदाओं से फैंस को दीवाना बना देती है। उनका डांस देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन ही मुस्कान बेबी के डांस वीडियो वायरल (Muskan Baby Viral Dance) होते दिख जाते हैं।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे डांस वीडियो में मुस्कान बेबी हरियाणवी गाने “गज का घूंघट काढ चाली” (Gaj ka ghunghat kad chali song) पर डांस करती नजर आ रही है। मुस्कान स्टेज पर एक्सप्रेशन से फैंस को कनकट किए हुए है। फैंस भी मुस्कान बेबी पर से पलभर के लिए भी नजर नहीं हटा पा रहे हैं। उनके डांस मूव्स ने स्टेज पर चार चांद लगा दिए हैं।
Muskan Baby Dance Video : डांस देख फैंस हुए बेताब
मुस्कान बेबी (Muskan Baby Dance) के कातिलाना अंदाज और शानदार डांस मूव्स को देख फैंस झूमने पर मजबूर हो रहे हैं। कभी वह सिर पर चुन्नी रखकर फैंस को अपनी अदाओं से लुभा रही हैं, तो कभी चुन्नी को फेंककर स्टेज पर ताबड़तोड़ ठुमके लगा रही हैं। उनके हॉट डांस ने फैंस के पसीने छुड़ा दिए हैं। फैंस मुस्कान बेबी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वे मुस्कान बेबी की तुलना सपना चौधरी से कर रहे हैं।
Muskan Baby Dance Video : फैंस खूब कर रहे तारीफ
डांस वीडियो (Dance Video) में मुस्कान बेबी ने व्हाइट कलर का टाइट सूट सलवार पहना हुआ है, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही है। फैंस डांस वीडियो के कमेंट सेक्शन में मुस्कान बेबी की परफॉर्मेंस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कोई उन्हें डांसिंग क्वीन का दर्जा दे रहा है तो कई उन्हें दूसरी सपना चौधरी बुला रहे हैं।
Muskan Baby Dance Video : दुनिया है मुस्कान बेबी के डांस की दीवानी
मुस्कान बेबी (Muskan Baby Dance) अपनी शानदार परफॉर्मेंस और अनोखे अंदाज के कारण हरियाणा के स्टेज शोज़ में हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। मुस्कान बेबी की फैन-फॉलोइंग दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। उनके नए पुराने डांस वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं इससे यह साबित होता है कि मुस्कान बेबी फैंस के दिलों पर राज करती है।
Haryanvi Dance Video : कोमल रंगीली ने फिगर, फैंस बोले ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’