ऑटो रिक्शा को मिलेगा 10 लाख बीमा और बेटी की शादी में मिलेंगे 1 लाख रुपए
Jagruk Youth News, New Delhi, Government Scheme: सरकार की ओर से एक बड़ा कदम उठाया जाएगा. इसके तहत ऑटो रिक्शा चालकों की चांदी होने वाली है. क्योंकि सरकार की ओर से उन्हें 10 लाख रुपए का बीमा और बेटी की शादी पर 1 लाख रुपए दिए जाएंगे. जी हां ये वादा है दिल्ली की आम आदमी पार्टी का.
किन ऑटो चालकों को मिलेगा फायदा
सरकार की इस योजना का लाभ दिल्ली के ऑटो चालकों को ही मिलेगा. जल्द ही ये योजना जमीनी स्तर पर शुरू कर दी जाएगी. इसके तहत ऑटो चालकों की सुध ली जा रही है.
अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 10 दिसंबर को इस अहम योजना को लेकर ऐलान किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऑटो वालों का अब इंश्योरेंस किया जाएगा. इनके लिए 10 लाख रुपए का बीमा होगा. जबकि बेटियों की शादी के दौरान उन्हें सरकार की ओर से 1 लाख रुपए की सहायता राशि भी दी जाएगी.
ऑटो वालों को ये सुविधाएं भी दी जाएंगी
इतना ही नहीं केजरीवाल ने कहा कि ऑटो चालकों को वर्दी के लिए भी सरकार की ओर से वर्ष में दो बार 2500 रुपए की मदद की जाएगी. इसके साथ-साथ ऑटो वालों के बच्चों की कोचिंग का खर्च भी आम आदमी पार्टी ही उठाएगी.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल इस ऐलान से पहले ऑटो चालक के घर पहुंचे. यहां पर उन्होंने न सिर्फ ऑटो चालक से बातचीत की बल्कि उसके घर खाना भी खाया. इस दौरान अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहीं.