By Election Result 2024 LIVE: विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना शुरू, जानें लेटेस्ट अपडेट्स

By Election Result 2024 LIVE: नई दिल्ली: बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को हुए उपचुनाव की आज मतगणना है। लोकसभा चुनावों के ठीक बाद हो रही इस सियासी गतिविधि पर पूरे देश की निगाहें हैं। NDA और INDIA, दोनों ही गठबंधन 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के जरिए अपना वर्चस्व साबित करने की कोशिश में हैं।
7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर शुरू हुई मतगणना
7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। NDA और I.N.D.I.A, दोनों ही गठबंधनों ने उपचुनावों में अपनी-अपनी जीत का दावा किया है।
अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर भी मतगणना आज
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर भी आज मतगणना है। यहां 10 जुलाई को 78.71 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
उत्तराखंड की 2 सीटों पर हैं सबकी निगाहें
उत्तराखंड की दो विधानसभा सीट मंगलौर और बद्रीनाथ में वोटिंग के बाद अब सबकी निगाहें परिणाम को लेकर लगी हैं। मंगलौर विधानसभा के उपचुनाव में 68.24 फीसद मतदान तो बद्रीनाथ सीट पर 51.43 फीसद मतदान हुआ है। इन दोनों ही सीटों पर मतगणना अबसे थोड़ी ही देर में शुरू होगी।
बिहार की रूपौली सीट पर 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग
बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हो गया था। इस उपचुनाव में 57 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। आज इस सीट पर मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी। चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।