Farmer Protest : किसान एक बार फिर दिल्ली कूच करेंगे, 14 दिसंबर तय हुई तारीख

Farmer Protest : हम लोग 14 दिसंबर को दिल्ली मार्च करेंगे. अब तक इस प्रदर्शन 303 दिन पूरे हो गए हैं. किसानों का आमरण अनशन भी 15 वे दिन में पहुंच चुका है. पंढेर का कहना है कि संगठन ने हमेशा से बातचीत का स्वागत किया है. अभी तक सरकार की ओर से किसी ने हमसे संपर्क नहीं किया है.

 
Farmer Protest

Photo Credit: jagruk youth news

Jagruk Youth News, New Delhi, शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने एक फिर दिल्ली कूच का मन बना लिया है. इसके लिए 14 दिसंबर का दिन तय किया गया है. यह जानकारी किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने दी है. मंगलवार को प्रेसवार्ता में पंढेर ने कहा कि अब हम लोग 14 दिसंबर को दिल्ली मार्च करेंगे. अब तक इस प्रदर्शन 303 दिन पूरे हो गए हैं. किसानों का आमरण अनशन भी 15 वे दिन में पहुंच चुका है. पंढेर का कहना है कि संगठन ने हमेशा से बातचीत का स्वागत किया है. अभी तक सरकार की ओर से किसी ने हमसे संपर्क नहीं किया है.

आंदोलन की सफलता को लेकर प्रार्थना करेंगे


उन्होंने बताया कि अब दोनों संगठनों यह तय किया है कि 14 दिसंबर को 101 किसानों का जत्था एक बार फिर दिल्ली कूच की तैयारी कर रहा है. बुधवार को यानि कल हम किसान आंदोलन की सफलता को लेकर प्रार्थना करेंगे. हम उन किसानों की रिहाई की  मांग करते हैं, जिन्हें विरोध प्रदर्शन के समस गिरफ्तार या हिरासत में लिया गया. पंढेर ने कहा कि वे अपने फिल्मी सितारों, गायकों और धार्मिक नेताओं से यह अनुरोध करते हैं  कि कृपया हमारे विरोध प्रदर्शन का प्रचार करें. शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच का ऐलान किया है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते    हुए कहा कि अब हम लोग 14 दिसंबर की ओर मार्च करेंगे. 

6 और 8 दिसंबर को थी कूच की तैयारी 


संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले 101 किसान जत्थे ने 6 और 8 दिसंबर को पैदल दिल्ली जाने के दो प्रयास किए थे. मगर हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें आगे जाने नहीं दिया. इस दौरान किसानों और सुरक्षाबलों के बीच टकराव जैसे हालात बने हुए हैं. इसके बाद किसानों को पीछे धकेलने के लिए आंसू गैस के गोलों का उपयोग किया गया. इस दौरान कई किसान घायल भी हुए.  इस बार किसानों ने दिल्ली कूच का आह्वान किया तो पुलिस सर्तक हो चुकी है. पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-19 स्थित केएमपी-केजीपी इंटरचेंज पर नाकाबंदी आरंभ कर दी. यहां भारी पुलिस बल तैनात किया है. 

From Around the web