IMD Today Weather Update: तूफान और भारी बारिश की चेतावनी

IMD Today Weather Update: मौसम विभाग ने आज शाम तक राजधानी के मौसम के करवट बदलने की संभावना जताई है।
 
Weather Update

Photo Credit:

IMD Today Weather Update: मौसम विभाग ने आज शाम तक राजधानी के मौसम के करवट बदलने की संभावना जताई है। साथ ही 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश समेत देशभर के 10 से ज्यादा राज्यों में बारिश होने का अलर्ट दिया है। हालांकि मध्य प्रदेश और बिहार में मानसून की स्पीड स्लो होगी, लेकिन पश्चिम बंगाल में 21 अगस्त तक भारी बारिश होने के आसार हैं। आइए जानते हैं कि देशभर का मौसम कैसा रहेगा?


IMD Today Weather Update: दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

monsoon update

बता दें कि दिल्ली में बीते दिन लगातार 18वें दिन भारी बारिश हुई। चांदनी चौक समेत कई इलाकों में झमाझम बादल बरसे। इसके बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव के हालात बने। वहीं राजधानी का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री दर्ज किया गया। आज की बात करें तो आज भी दिल्ली में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने हवाओं के साथ अच्छी बारिश होने का अलर्ट दिया है। 24 अगस्त तक दिल्ली का मौसम खराब बना रहेगा। आज अधिकतम तापमान 35, न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।

IMD Today Weather Update:  आज और कल इन राज्यों में बरसेंगे बादल

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, आज और कल दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा, लक्षद्वीप, अंडमान निकोबार, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गोवा, ओडिशा, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, में हल्की से भारी बारिश होने का अलर्ट रहेगा।


IMD Today Weather Update: पहाड़ी राज्यों में मौसम के हालात
 

देश कें पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। तीनों राज्यों में गरज चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग ने दिया है। 22 अगस्त तक उत्तराखंड में बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में अगले 2 दिन मौसम काफी खराब रहेगा। जम्मू कश्मीर में भी अगले 2 दिन में मौसम साफ हो जाएगा।

From Around the web