IMD Weather Update : UP-MP समेत 13 राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट

IMD Weather Update: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड का खतरा बरकरार है। इस बीच मौसम विभाग ने आज देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आइये जानते हैं आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी दिल्ली में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। बीते कुछ दिनों से दोपहर में रोज दिल्ली में बारिश हो रही है। इससे राजधानी के अधिकतम तापमान में भी कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। आज दिल्ली के कुछ इलाकें में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बारिश हो सकती हैं।
IMD Weather Update: उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी

बात करें दिल्ली के पड़ोसी पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की तो यहां अभी लोगों को भारी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने कई पहाड़ी और मैदानी जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने चमोली, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़ जिलों में अगले दो दिनों के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
IMD Weather Update: राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?
वहीं मैदानी राज्य राजस्थान में भी भारी बारिश के कारण हालात खराब है। अगले कुछ दिनों में यहां भी राहत की उम्मीद कम ही है। मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 11 सितंबर से कोटा, भरतपुर, जयपुर और उदयपुर संभाग में भारी बारिश हो सकती है।
IMD Weather Update: MP-UP में जारी रहेगा बारिश का दौर

मध्यप्रदेश में भी मानसूनी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मंगलवार को भी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश हुई। 6 से ज्यादा बांधों के गेट खोले गए हैं। वहीं नर्मदा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। यूपी में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यूपी के झांसी, ललितपुर और महोबा में बिजली गिरने से मंगलवार को 3 किसानों की मौत हो गई।
IMD Weather Update: ओडिशा में 2 हजार लोगों का रेस्क्यू
उधर पूर्वी राज्य ओडिशा में मंगलवार को कई जिलों में तेज बारिश हुई। एनडीआरएफ की टीमों ने 2 हजार से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया है। ओडिशा के मलकानगिरी, गंजाम और कोरापुट जिलों में कई सड़कें पानी में बह गईं।
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज 13 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आज मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, यूपी, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, असम, हरियाणा में भारी बारिश हो सकती है।