संभल में वकील की गोली मारकर हत्या, ये हो सकती है वजह

घायल अधिवक्ता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसने अपने साले की शादी कराई थी। इसी को लेकर निकट के गांव पुरा के कुछ लोग रंजिश मानते थे। घायल ने पूरी बात नहीं बताई है। एक व्यक्ति का नाम लिया है जबकि एक उसका साथी बताया जा रहा है। पुलिस मामले में छानबीन कर कार्रवाई कर रही है। दोनों ही पक्ष अलग अलग जाति से हैं लेकिन विवाद किस कारण ने पनपा है इसकी जांच की जा रही है।
 
sambhal

Photo Credit: jagruk youth news

Jagruk Youth News, संभल। एक अधिवक्ता पर बाइक सवार दो युवकों ने तमंचों से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। कई राउंड चली फायरिंग में चार गोलियां अधिवक्ता के शरीर में लगी, जिसमें एक गोली सीने में लगी है जबकि तीन गोली उसके कमर में लगी है। हमलावर आसपास के लोगों को देखकर फरार हो गए। उसके बाद पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए रेफर किया गया। रास्ते में अधिवक्ता की मौत हो गई।

बहजोई थाना क्षेत्र के गांव श्रीनगर उर्फ कनेटा सत्यपाल (35) पुत्र प्रेम नारायण चंदौसी न्यायालय में अधिवक्ता है और बुधवार की सुबह तकरीबन 9रू30 बजे अपने घर से बहजोई बाईपास पर दूध लेने के लिए आए थे। जहां से पैदल ही वापस लौट रहे थे कि तकरीबन 10 बजे जैसे ही वह अपने गांव के नजदीक पहुंचे कि अचानक एक बाइक पर सवार दो युवक आए और दोनों ने तमंचा निकालकर गोलियां चलानी शुरू कर दी।

पहली गोली उनके सीने पर लगी तो वह भागने लगे हमलावरों ने जब पीछे से गोलियां दागी तो उनमें से तीन गोली कमर पर लगी। हालांकि उनके चीखने और चिल्लाने के दौरान अन्य लोग भी शोर मचाने लगे। इसके बाद हमलावर बाइक लेकर वहां से फरार हो गए।


कुछ दूरी पर जाकर अधिवक्ता जमीन पर गिर गए और मौके पर स्वजन भी आ गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई भिजवाया, जहां हालत गंभीर देखते हुए रेफर किया गया। रास्ते में घायल अधिवक्ता की मौत हो गई।

घायल अधिवक्ता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसने अपने साले की शादी कराई थी। इसी को लेकर निकट के गांव पुरा के कुछ लोग रंजिश मानते थे। घायल ने पूरी बात नहीं बताई है। एक व्यक्ति का नाम लिया है जबकि एक उसका साथी बताया जा रहा है। पुलिस मामले में छानबीन कर कार्रवाई कर रही है। दोनों ही पक्ष अलग अलग जाति से हैं लेकिन विवाद किस कारण ने पनपा है इसकी जांच की जा रही है।

From Around the web