विधायक और DM ने बगद नदी में फावड़ा चलाकर किया श्रमदान

Jagruk Youth News, 3 october 2024, Amroha अमरोहा। जनपद अमरोहा के विकासखंड गजरौला के ग्राम खाई खेड़ा खादर में चल रहे बगद नदी के जीर्णाेद्धार कार्य के अंतर्गत धनोरा विधायक राजीव तरारा जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स जी ने फावड़ा चलाकर नदी की खुदाई कर श्रमदान किया ।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र जी परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप व बड़ी संख्या में उपस्थित नरेगा मजदूरों द्वारा भी श्रमदान किया गया ।कार्यक्रम के अवसर पर माननीय विधायक राजीव तरारा जी और जिलाधिकारी निधि गुप्ता जी ने बगद नदी के किनारे वृक्षारोपण भी किया ।
लाइव प्रसारण के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी के संबोधन को सुना गया
बगद नदी के जीर्णाेद्धार में श्रमदान कार्यक्रम के पूर्व माननीय सांसद कंवर सिंह तंवर जी धनोरा विधायक राजीव तरारा जी जिलाधिकारी निधि गुप्ता जी द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र गजरौला के हाल में आयोजित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस पर माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता जागरूकता संबंधी लाइव प्रसारण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर बड़ी संख्या में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में लाइव प्रसारण सुना गया ।
दिव्यांगों को बांटे स्मार्टफोन व टैबलेट
कार्यक्रम के अंत मे विकलांग कल्याण विभाग ओर से दिव्यांगों को टैबलेट पावर बैंक इको पावर स्मार्टफोन पेन ड्राइव भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
नशा मुक्ति अभियान की दिलाई शपथ
इस अवसर पर माननीय सांसद जी ने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को नशा मुक्ति अभियान की शपथ भी दिलाई ।
हाईटेक नर्सरी का किया निरीक्षण
तत्पश्चात माननीय सांसद कंवर सिंह तंवर जी माननीय विधायक राजीव तरारा जिलाधिकारी निधि गुप्ता जी द्वारा हाईटेक नर्सरी का भी निरीक्षण किया और वहां पर उपस्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों से आवश्यक बिंदुओं पर जानकारी ली गयी । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र जी परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप कृषि विज्ञान केंद्र गजरौला प्रभारी वैज्ञानिक सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Written By Rohit Kumar journalist