मुरादाबाद के यूट्यूबर और ईरान की फैजा की शादी में फंसा कानूनी पेच, जानें
यूट्यूबर दिवाकर कुमार फेसबुक के माध्यम से फैजा के संपर्क में आए।
भारतीय कानून के अनुसार अगर विदेशी लड़की से शादी करने के कई नियमों को पुरा करना होता है।

Jagruk Youth News : मुरादाबाद। यूट्यूबर दिवाकर कुमार फेसबुक के माध्यम से फैजा के संपर्क में आए। अब इनकी शादी में एक कानूनी पेच फंस गया है। भारतीय कानून के अनुसार अगर विदेशी लड़की से शादी करने के कई नियमों को पुरा करना होता है। जानकारों के अनुसार नियम पूरे होने के बाद ही शादी की जायेंगी।
जुलाई, 2023 में दिवाकर टूरिस्ट वीजा पर फैजा से मिलने ईरान के हमादान गए थे। युवती के पिता अखरोट की खेती करते हैं। दिवाकर और फैजा के स्वजन शादी के लिए राजी हो गए। दो दिन पहले युवती पिता के साथ मुरादाबाद आ गई। धूमधाम से शुक्रवार को दोनों की सगाई की गई।
दिवाकर का कहना है कि हमारी ओर से धर्म की पाबंदी नहीं है। फैजा यहां भी अपने धर्म के हिसाब से रह सकती है। ईरान की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब भारत की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद विधिवत शादी करेंगे।
यह है कानूनी प्रक्रिया
वरिष्ठ अधिवक्ता पीके गोस्वामी ने बताया कि हिन्दू-मुस्लिम युवक-युवती के मामले में स्पेशल मैरिज एक्ट लागू होगा। जिलाधिकारी के यहां आवेदन करना होगा। आवेदन में बताना होगा कि वह बालिग हैं। मर्जी से शादी कर रहे हैं। इसके बाद एलआईयू जांच होगी। अंतरराष्ट्रीय एजेंसी भी जांच करेगी। जांच सही पाए जाने पर सरकार से अनुमति ली जाएगी। अनुमति मिलने के बाद शादी हो जाएगी।