Parliament Winter Session : वन नेशन वन इलेक्शन बिल लोकसभा में स्वीकार, समर्थन में पड़े 269 वोट ​​​​​​​

इलेक्ट्रॉनिक डिवीजन में बिल को स्वीकार किए जाने के पक्ष में इलेक्ट्रॉनिक मशीन में 220 वोट आए। विपक्ष के खाते में 149 वोट आए। कुल 369 वोट पड़े हैं। इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में दोबारा फिर से वोटिंग होने जा रही है।
 
Parliament Winter Session

Photo Credit: jagruk youth news

Parliament Winter Session : वन नेशन वन इलेक्शन बिल लोकसभा में स्वीकार हो गया है। इस बिल केस समर्थन में 269 वोट आए। वहीं विरोध में 198 वोट पड़े। 2 बार ईवीएम से वोटिंग कराई गई थी। इसके साथ ही लोकसभा की कार्यवाही 3 बज तक के लिए स्थगित कर दी गई है।


दूसरी बार EVM से कराई जा रही वोटिंग


इलेक्ट्रॉनिक डिवीजन में बिल को स्वीकार किए जाने के पक्ष में इलेक्ट्रॉनिक मशीन में 220 वोट आए। विपक्ष के खाते में 149 वोट आए। कुल 369 वोट पड़े हैं। इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में दोबारा फिर से वोटिंग होने जा रही है।

बिल पर कराया जा रहा मत विभाजन


एक देश एक चुनाव बिल को स्वीकार किया जाए या नहीं, इसके लिए डिवीजन यानि मत विभाजन कराया जा रहा है। नए सदन में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक डिवीजन हो रहा है। मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोट मशीन के साथ पर्ची से भी सांसद अपना मत दे सकते हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने यह व्यवस्था इसलिए बनाई कि इस सदन में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से वोट पड़ने की वजह से कंप्यूजन न हो।


अर्जुन मेघवाल का JPC के गठन का प्रस्ताव


गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद अर्जुन मेघवाल ने कहा कि बिल के लिए जेपीसी के गठन का प्रस्ताव दूंगा। सरकार की भी यही चाहत है। नियम 74 के तहत वन नेशन वन इलेक्शन से जुड़े बिल के लिए जेपीसी का गठन होगा। जेपीसी में आम सहमति और स्टेक होल्डर्स से बातचीत के लिए बिल को भेजा जाएगा।


गृहमंत्री अमित शाह ने बताई PM की मंशा


गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी मंशा जताई थी कि इस बिल को जेपीसी में भेजा जाए। अगर मंत्री भी चाहते हैं तो उसको जेपीसी में भेजा जाए तो इसे भेजा जाना चाहिए।

ओवैसी ने जताई आपत्ति


AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी वन नेशन वन इलेक्शन बिल का विरोध किया है। उनका कहना है कि इस बिल के लागू होने के स्थानीय पार्टियां खत्म हो जाएंगी। देश में राष्ट्रपति शासन का माहौल बन जाएगा। इससे सिर्फ सुप्रीम लीडर भी खुश रहेगा।

From Around the web