राशन कार्ड e-kyc की प्रक्रिया हुई आसान

ration-card-e-kyc, रोजी-रोटी के लिए गांव छोड़कर दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले लोगों को राशन कार्ड का ई-केवाईसी कराने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
 
Free ration

Photo Credit: Jagruk youth news

Jagruk Youth News,  Moradabad, 27 September 2024,रोजी-रोटी के लिए गांव छोड़कर दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले लोगों को राशन कार्ड का ई-केवाईसी कराने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब उन्हें काम छोड़कर सिर्फ ई-केवाईसी के लिए अपने गांव आने की भी जरूरत नहीं है। वह जहां काम कर रहे हैं, वहीं पर नजदीकी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं।

पूर्ति निरीक्षक अवधेश चतुर्वेदी ने बताया कि अब उपभोक्ता अपनी सुविधा के मुताबिक कोटेदार से संपर्क कर ई-केवाईसी करा सकते हैं। बस उन्हें नजदीकी राशन की दुकान पर जाना होगा। राशन कार्ड की ई-केवाईसी कराने के लिए जरूरी दस्तावेज में धारक के पास राशन कार्ड नंबर व आधार कार्ड होना अनिवार्य है, ताकि बायोमेट्रिक सत्यापन आसानी के साथ किया जा सके।

यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ई-केवाईसी डाटा विभागीय सर्वर पर संकलित हो जाएगा। जिन लाभार्थियों का बायोमैट्रिक अधिकतम तीन प्रयास एक दिन में असफल होते हैं, उन्हें अग्रिम तीन माह में कभी भी दोबारा बायोमेट्रिक कराने का विकल्प रहेगा।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र के ऐसे लाभार्थी हैं, जो परिवार की रोजी-रोटी के लिए अन्य प्रदेशों में काम कर रहे हैं, वे वहीं ई-केवाईसी करा सकते हैं। e-kyc ई-केवाईसी अभियान के दौरान राशन कार्ड के मुखिया की ओर से मोबाइल नंबर और राशन कार्ड में मुखिया के संबंध आदि की जानकारी भी देनी होगी। e-kyc  ई-केवाईसी के लिए उनको अपने राज्य में आने-जाने की बाध्यता नहीं है।

Edited By  Bhoodev Bhagalia

यह भी पढ़ें- 

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने कर दिया 18 वीं किस्त का एलान

Special Trains for Diwali : दिवाली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेने, चेक करें शेड्यूल

Shani Gochar: नवरात्रि में 7 राशियां होंगी मालामाल, 27 दिसंबर तक मौज ही मौज

Samsung Galaxy M55s 5G सस्ते में लॉन्च किया 50MP सेल्फी कैमरे वाला धांसू फोन

aaj ki raat आइटम सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

From Around the web