सात तरह की इनकम कमाने का मौका देता है RCM : बीसी छाबड़ा

बाकी बिजनेस में केवल पांच तरह की इनकम होती है। ऑनलाइन जूम पर आरसीएम की मीटिंग की गई इस दौरान टीम के हजारों मेबर ऑनलाइन मौजूद रहे।

 
bc

Photo Credit:

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Oct 30 , 2024, Written By: Sunil Singh,अमरोहा। आरसीएम एक ऐसा बिजनेस है जो एक ही नहीं सात तरह की इनकम कमाने का मौका देता है। बाकी बिजनेस में केवल पांच तरह की इनकम होती है। ऑनलाइन जूम पर आरसीएम की मीटिंग की गई इस दौरान टीम के हजारों मेबर ऑनलाइन मौजूद रहे।


मीटिंग के मुख्य अतिथि बीसी छाबड़ा ने टीम को बिजनेस बढ़ाने के कई गुरूमंत्र दिये। आरसीएम स्वास्थ्य रक्षा, स्वावंबन और महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखकर बिजनेस करता है और नये भारत का निर्माण कर रहा है। टीम को सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि आरसीएम बिजनेस को सबसे पहले महिलाओं को बताओं और नेटवर्क की लिस्ट बनाकर उनका प्रतिदिन अपटेड लो, जो साथी नकारत्मकता का शिकार हो जाते है उन्हे सकरात्मकता की और ले जाकर बिजनेस के बारे में बताये।

आज का समय नंबर का है और आरसीएम बिजनेस भी नंबर का ही जैसे किसी भी गेम के लिये एक नंबर जरूरी होता है वैसे ही आरसीएम बिजनेस के लिये भी एक नंबर जरूरी होता है। सफल होने के लिये अपनी छवि को देखकर अपना लक्ष्य बनाये और आज से की बिजनेस शुरू कर दे सफलता जरूर मिलेगी। मीटिंग का संचलान मान सिंह ने किया। इस दौरान टीम के हजारों टीम लीडर, मेंबर ऑनलाइन मौजूद रहे। 

Published By: Sunil Singh

From Around the web