Sambhal News : अमरोहा से असमोली मिलने पहुंचे प्रेमी ने पहले प्रेमिका को फिर खुद को मारी गोली, ये थी वजह

Sambhal News :  संभल के असमोली क्षेत्र के के हरथला गांव की है। पुलिस के अनुसार अमरोहा निवासी गौरव का असमोली क्षेत्र की गांव की युवती प्रतीक्षा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आज दोपहर गौरव अपनी प्रेमिका से मिलने गांव में आया था। प्रेमिका गांव के रास्ते में प्रेमी से मिलने आ गई थी।

 
sambhal

Photo Credit: sambhal news

Jagruk Youth News, Sambhal , प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी ने किसी बात को लेकर पहले प्रेमिका को गोली मारी फिर खुद को भी गोली मार ली। युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि यूवती को गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना संभल के असमोली क्षेत्र के के हरथला गांव की है। पुलिस के अनुसार अमरोहा निवासी गौरव का असमोली क्षेत्र की गांव की युवती प्रतीक्षा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आज दोपहर गौरव अपनी प्रेमिका से मिलने गांव में आया था। प्रेमिका गांव के रास्ते में प्रेमी से मिलने आ गई थी।

जब प्रेमिका वापस घर को जाने लगी उसी समय प्रेमी ने उसे वापस बुलाया और गोली मार दी। कुछ देर बाद खुद को भी गोली मार ली। गौरव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रतीक्षा को गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर घटना स्थल पर एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी पहुंच गये। पुलिस ने गौरव के शव को पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया है। घटना की जानकारी लगते ही दोनों के परिवार में कोहराम मच गया। 

संभल एसपी ने मीडिया को बताया कि घटना के दौरान दो ही राउंड फायरिंग हुई थी। युवती की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। युवक की मौत हो चुकी है। घटना के कारणों को अबतक पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी बिन्दु पर मामले की जांच कर रही है। 
 

From Around the web