संभल: 400 साल पुराने मंदिर में दूसरे दिन सुबह से ही पूजा अर्चना शुरू

हनुमान जी की मूर्ति पर चढ़ाया गया है हनुमान जी का चोला, पुलिस के अधिकारियों ने मंदिर के अंदर की साफ सफाई कर मंदिर के आगे बनी हुई दीवार को हटाने का काम शुरू कर दिया है। दीवार के ऊपर बने हुए लेंटर को कटर से काटकर हटाया गया है।
 
 sambhal news

Photo Credit: jagruk youth news

Jagruk Youth News, संभल,  संभल के दीपा सराय इलाके में मिले 46 साल पुराने मंदिर में दूसरे दिन सुबह से ही पूजा अर्चना शुरू हो गई। हिंदू संगठन के लोग मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। मंदिर में विधि विधान व मंत्रोचारण के साथ पूजा संपन्न होने के बाद आरती की गई। बता दें, शनिवार को मुस्लिम बाहुल्य इलाके में सपा सांसद बर्क के घर से 200 मीटर की दूरी पर बंद मिले मंदिर का दरवाजा डीएम ने खुलवाया था।

हनुमानजी को पहनाया गया चोला

हनुमान जी की मूर्ति पर चढ़ाया गया है हनुमान जी का चोला, पुलिस के अधिकारियों ने मंदिर के अंदर की साफ सफाई कर मंदिर के आगे बनी हुई दीवार को हटाने का काम शुरू कर दिया है। दीवार के ऊपर बने हुए लेंटर को कटर से काटकर हटाया गया है। इस दौरान शनिवार को मौके पर पुलिस बल तैनात रहे और अब मंदिर का व्यू साफ साफ दिख रहा है। मंदिर के आसपास जो अतिक्रमण कराकर दीवार बनाई गई थी, उसे हटाकर पूरी सफाई की गई है और अब मंदिर साफ दिखाई दे रहा है। रविवार की सुबह मंदिर घंटियों और श्लोकों से गूंज रहा है।

मंदिर के चारों तरफ दीवार बनाकर घेरा जा रहा है, पहले मंदिर की बस बुर्जी दिखाई दे रही थी और आज पूरा मंदिर दिख रहा है। लोगों में खुशी की लहर है। प्रशासन की इस पहल की सभी लोग सराहना कर रहे हैं। ये मंदिर संभल जिले के नख़ासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला खग्गू सराय मोहल्ले में मिला है। मंदिर की साफ सफाई के बाद शुद्धिकरण कराया गया और फिर पूजा अर्चना शुरू हुई है। भक्तों ने पूजा के बाद प्रसाद चढ़ा रहे हैं। मंदिर में सुबह से घंटियां और श्लोक गूंज रहे हैं।

From Around the web