संभल में हुआ हादसे में तीन की मौत, चेहरे से नहीं कपड़ों से हुई शिनाख्त
संभल /मुरादाबाद: सिरसी-बिलारी मार्ग पर स्थित बिजलीघर के पास शुक्रवार की रात करीब सवा आठ बजे अज्ञात वाहन ने एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों को रौंद दिया। हादसे में मुरादाबाद जिले की तहसील बिलारी के गांव सोनकपुर निवासी बंटी शर्मा (27), संजय कश्यप (28) और सनी शर्मा (22) की मौके पर ही मौत हो गई।
चेहरे कुचलने की वजह से परिजनों ने कपड़ों से पहचान की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। गांव सोनकपुर निवासी विक्की ने बताया कि उसका भाई बंटी मुरादाबाद की एक फैक्टरी में मजदूरी करता था। शुक्रवार की रात साढ़े सात बजे उसका भाई बंटी कुछ देर में वापस आने की बात कहकर बाइक से घर से गया था।
साथ में उसका मौसेरा भाई सनी और दोस्त संजय भी थे। रात करीब साढ़े आठ बजे उन्हें हादसे की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे तो चेहरे बुरी तरह कुचले होने की वजह से पहचान करना भी मुश्किल हो रहा था। बाद में कपड़ों से तीनों की पहचान की।
पति की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गई पत्नी
बंटी की शादी एक वर्ष पहले मधु शर्मा के साथ हुई है। उसकी पत्नी गर्भवती है। पहले बच्चे के जन्म को लेकर परिवार में खुशी का माहौल था। अचानक हुए हादसे ने खुशियों को छीन लिया है। जैसे ही पति की मौत की खबर मिली तो मधु बेसुध हो गई। उसका रो-रोकर बुरा हाल था।
सिर बुरी तरह कुचले कपड़ों से हुई शिनाख्त
बाइक सवार तीनों युवकाें ने हेलमेट नहीं लगाया था। हादसे के दौरान वाहन से तीनों के सिर बुरी तरह कुचल गए। जिसके चलते चेहरे से पहचान नहीं हो पा रही थी। परिजनों ने भी कपड़ों से पहचान की। बंटी के भाई ने बताया कि तीनों उसके सामने बाइक से निकले थे। इसलिए पूरा ध्यान था कि किसने किस रंग के कपड़े पहने हैं। इसलिए पहचान कर ली।
ट्रैक्टर-ट्रॉली से हादसा होने की चर्चा
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कुछ लोगाें ने बताया कि गन्ने लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली से हादसा हुआ है। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर चालक भाग गया। पुलिस ने जानकारी के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो वाहन नहीं था। लोगों ने जैसी जानकारी दी है उसके आधार पर तलाश की जा रही है।