Union Budget 2024 Live : पहला बजट आज होगा पेश, किसानों,युवाओं सहित व्यापारियों को मिल सकती है राहत
Union Budget 2024 Live : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने वाली हैं। यह उनका लगातार सातवां बजट होगा।

Union Budget 2024 Live : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने वाली हैं। यह उनका लगातार सातवां बजट होगा।
मोदी सरकार के 11वें बजट में 2047 तक का रोडमैप दिखाया जाएगा। इसके अलावा बजट में मोदी सरकार के पिछले 2 कार्यकालों की झलक भी दिख सकती है। माना जा रहा है कि इस बार बजट में मोदी सरकार इनकम टैक्स के स्लैब में बदलाव कर सकती है। इसके अलावा किसानों से जुड़े बड़े ऐलान भी किए जा सकते हैं।
रोजगार के लिए विशेष उपाय कर सकती है सरकार
बजट के लिए सभी मंत्रालयों से सुझाव वित्त मंत्रालय ने मांगे थे। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को ग्रामीण क्षेत्रों में झटका लगा था। बीजेपी ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकांश सीटें हार गई थी। ऐसे में इस बार के बजट में किसानों पर विशेष फोकस रह सकता है। सरकार इस बार के बजट में पूंजीगत खर्च बढ़ा सकती है। ऐसे में सरकार निर्माण और कृषि पर बड़े ऐलान कर सकती है। बजट में किसान सम्मान निधि और पीएम किसान योजना से जुड़े बड़े ऐलान कर सकती है। कृषि क्षेत्र में कैसे तेज वृद्धि दर हासिल की जा सकती है इससे जुड़े उपायों की घोषणा हो सकती है।
किसान सम्मान निधि बढ़ सकती है
इसके अलावा पीएम आवास योजना के फंड्स को और ज्यादा बढ़ा सकती है। पीएम किसान योजना के तहत साल 2018 से किसानों को हर साल 6000 रुपये 2000-2000 रुपयों की तीन किस्तों में दिया जा सकता है। वहीं इनकम टैक्स को लेकर भी बदलाव किया जा सकता है। राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में इसको लेकर बदलाव के संकेत दिए थे। ऐसे में वित्त मंत्री न्यू टैक्स रिजिम में इनकम टैक्स स्लैब 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर सकती है।
मिडिल क्लास को मिल सकती है राहत
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दिए धन्यवाद भाषण में कहा था कि मिडिल क्लास देश के विकास का चालक है। पीएम ने कहा था कि मध्यम वर्ग कैसे बचत कर सकता है उनकी जिंदगी को कैसे आसान बनाया जा सकता है इसको लेकर हम नीति बनाएंगे। ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है कि सरकार मिडिल क्लास कुछ राहत दे सकती है।
लोकसभा में 12 बजे बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री
केंद्रीय बजट, 2024-25: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बयान (अंग्रेजी और हिंदी में) राज्यसभा में वर्ष 2024-25 के लिए सरकार की अनुमानित प्राप्तियाँ और व्यय पटल पर रखेंगी। वह लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024-25 की प्रस्तुति के समापन के एक घंटे बाद बजट पेश करेंगी।
बजट में किसान, रोजगार, MSME पर रह सकता है फोकस
आज पेश किए जाने वाले बजट पर पूरे देश की निगाहें हैं। हर वर्ग राहत की उम्मीद लगाकर बैठा है। ऐसे में मोदी 3.0 के पहले बजट में मिडिल क्लास के लिए टैक्स रिजीम में बदलाव हो सकता है। मनरेगा के लिए आवंटन बढ़ सकता है। किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाई जा सकती है। एमएसएमई को आसानी से कर्ज मिले इसके लिए भी प्रावधान किया जा सकता है।