Weather Forecast Today : इन जिलों में आज और कल होगी बारिश, जानें यूपी और बिहार का हाल

मौसम विभाग की मानें तो 13 जुलाई को पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या समेत 23 जिलों में मूसलधार बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि राज्य में इन दिनों खूब बारिश हो रही है। साथ ही तापमान में कमी दर्ज की गई है और मौसम सुहाना बना हुआ है।
 
Weather Update

Photo Credit:

Weather Forecast Todayदिल्ली-लखनऊ : मॉनसून की एंट्री के साथ ही उत्तर प्रदेश में खूब बारिश देखने को मिल रही है। आगामी कुछ दिनों में बारिश की रफ्तार और भी बढ़ने वाली है। इस कारण राज्य की नदियां उफान पर हैं। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर शाहजहांपुर में करीब 2-3 फीट पानी भर गया।

मौसम विभाग की मानें तो 13 जुलाई को पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या समेत 23 जिलों में मूसलधार बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि राज्य में इन दिनों खूब बारिश हो रही है। साथ ही तापमान में कमी दर्ज की गई है और मौसम सुहाना बना हुआ है।

बिहार का कैसा रहेगा मौसम


बिहार के मौसम की अगर बात करें तो बिहार में कई दिनों से मॉनसून के कारण बारिश देखने को मिल रही है। अलग-अलग जिलों को लेकर मौसम विभाग द्वारा आए दिन अलर्ट जारी किया जा रहा है। हालांकि आगामी कुछ दिनों बारिश में कटौती देखने को मिल सकती है।

दरअसल एक बार फिर बिहार के तापमान में वृद्धि होने लगी है। लोगों को उमस भरी गर्म से राहत नहीं मिलने वाली। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक एक चक्रवातीय परिसंचरण पूर्व बिहार और आसपास के इलाकों में समुद्र तल े औसत 0.9 किमी ऊपर मौजूद है। इसके प्रभाव से बिहार में अगले 24 घंटे में खूब बारिश होने की संभावना है।

From Around the web