Winter Holidays 2025 : शीतकालीन अवकाश घोषित आज से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

Winter Holidays 2025 :  प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा आठवीं तक के बच्चों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। इसके साथ ही, बीएसए ने कहा है कि अगर कोई स्कूल इस आदेश को नहीं मानता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 
Winter holidays

Photo Credit: jagruk youth news

Jagruk Youth News, Winter Holidays 2025 : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा आठवीं तक के बच्चों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। इसके साथ ही, बीएसए ने कहा है कि अगर कोई स्कूल इस आदेश को नहीं मानता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Winter Holidays 2025 : 14 जनवरी तक अवकाश घोषित

परिषदीय विद्यालयों में हाल ही में अर्धवार्षिक परीक्षाएं सफलता पूर्ण संपन्न हुई है, जिनके परीक्षा परिणाम 30 दिसंबर को सभी विद्यालयों में सुना दिए गए। मंगलवार 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक परिषदीय विद्यालयों व सभी बोर्ड के स्कूलों कक्षा एक से आठ तक के छात्रों का शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है।

Winter Holidays 2025 : सभी बोर्ड के लिए निर्देश जारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसए सुनील दत्त ने बताया कि शीत लहर को देखते हुए जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश पर सभी बोर्ड के स्कूलों कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। यह फैसला कड़ाके की ठंड को देखते हुए लिया गया है।

From Around the web