Nuh News : पुलिस के हत्थे चढ़े 15 साइबर ठग, ऐसे झांसे में लेकर करते थे ठगी

Jagruk Youth News, Nuh News : विशेष अभियान के तहत नूंह पुलिस की 13 अलग-अलग टीमों द्वारा इन पर कार्रवाई की गई। इन सभी को क्षेत्र के गांव नल्हड मैडिकल-बडोजी रोड़, नूंह-होडल रोड मुम्बई-वडोदरा एक्सप्रैस वे के पुल के नीचे, शिकरावा रोड आकेडा, दिल्ली-अलवर रोड जाटका शिशवाना मोड़, नूंह-तावडू रोड, सालाहेडी मोड नूंह, खेडली कंकर मोड नजदीक के.एम.पी. पुल व मढीराजा सुखी नहर आदि ठिकानों से दबोचा गया। नूंह जिले की सीआईए पुलिस की 13 टीमों ने साइबर ठगी करने के आरोप में 15 लोगों की गिरफ्तारी की है। पकड़े गए 15 आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

नूंह सीआईए इंचार्ज विमल ने बताया कि सोशल मीडिया पर पहचान छुपाकर सस्ते सूट बेचने, नटराज पैंसिल के नाम पर जॉब देने, गाय-भैस बेचने के नाम पर, नकली क्रैडिट का मैसिज भेजकर एवं सस्ते टायर इत्यादि का विज्ञापन डाल झांसा देकर आमजन से ठगी करते थे। नूंह पुलिस की अलग-अलग 13 टीमों ने विशेष अभियान के तहत 15 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन ठगों के खिलाफ 12 अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं। इनके पास से 13 मोबाइल फोन, 24 फर्जी सिम कार्ड के अतिरिक्त के अन्य सामान बरामद किया है । पकड़े गए साइबर ठगों से असम जैसे इलाके की फर्जी सिम कार्ड मिले हैं।

इन ठिकानों से काबू किए आरोपी

विशेष अभियान के तहत नूंह पुलिस की 13 अलग-अलग टीमों द्वारा इन पर कार्रवाई की गई। इन सभी को क्षेत्र के गांव नल्हड मैडिकल-बडोजी रोड़, नूंह-होडल रोड मुम्बई-वडोदरा एक्सप्रैस वे के पुल के नीचे, शिकरावा रोड आकेडा, दिल्ली-अलवर रोड जाटका शिशवाना मोड़, नूंह-तावडू रोड, सालाहेडी मोड नूंह, खेडली कंकर मोड नजदीक के.एम.पी. पुल व मढीराजा सुखी नहर आदि ठिकानों से दबोचा गया। मुख्य रूप से सभी आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से सोशल मीडिया पर पहचान छुपाकर सस्ते सुट बेचने, नटराज पैंसिल के नाम पर जॉब देने, गाय-भैस बेचने के नाम पर, नकली क्रैडिट का मैसिज भेजकर एवं सस्ते टायर इत्यादि का विज्ञापन डाल झांसा देकर आमजन से ऑनलाइन पैसे लेकर धोखाधड़ी कर साइबर ठगी करते थे। इसके अलावा असल पहचान छुपा कर फर्जी सिम व मोबाईल के प्रयोग से लोगों को धमकी देकर फर्जी खातों में पैसे डलवाकर भी लोगों से ठगी करते थे।

आरोपियों की पहचान सौयब पुत्र सोहराब निवासी बडोजी, वारिस पुत्र शहीदा निवासी अलावलपुर, नसीम पुत्र मुबीन निवासी अमीनाबाद फुसेटा बिछौर, हसीन खान पुत्र हारुण निवासी वार्ड न. 06 पुन्हाना, लुकमान पुत्र हनीफ निवासी घीडा, आलिम पुत्र अख्तर निवासी बढ़ा, हाकम पुत्र जुहुरा निवासी भाजलाका, फैसर अली पुत्र अलीम व मुस्तकीम पुत्र जमिल खां निवासीयान सालाहेडी, सौहेल खान पुत्र सलीम निवासी रैवासन, आशिक पुत्र हबीब निवासी लालपुर थाना कामा राजस्थान, साहिल पुत्र शौकत अली निवासी टुण्डलाका, सहयार कटारिया पुत्र जुबैर निवासी मरोडा एवं समीम पुत्र अरशद निवासी नावली थाना फिरोजपुर झिरका के रुप में हुई है।

नूंह पुलिस ने इन सभी के विरुद्ध 12 अलग-अलग मामलें दर्ज करके इनके कब्जा से 13 मोबाइल फोन, 24 सिम कार्ड के अतिरिक्त अन्य सामान बरामद किया है। पूछताछ में साइबर अपराधियों ने असम, बिहार वगैरा की फर्जी सिमों द्वारा असम, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, कर्नाटक आदि राज्यों के लोगों के साथ ठगी करना कबूल किया हैं। सभी आरोपियों को न्यायलय में पेश कर न्यायायिक हिरासत में भेजा गया हैं। नूंह पुलिस की ओर से आम जनता को सतर्क रहने और इस तरह के झांसे में न आने एवं साइबर ठगी होने पर तुरंत साइबर हैल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करने बारे सलाह दी गई है।

Leave a Comment