“Pahalgam Terror Attack” सेना को मिली बड़ी सफलता,  2 आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

“Pahalgam Terror Attack”बारमूला : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बुधवार को एक बार फिर आतंकवादियों ने नापाक हरकत की। उत्तरी कश्मीर के उरी में एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश की गई। हालांकि, सेना ने आतंकियों की इस कोशिश को नाकाम कर दिया है। साथ ही मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। दरअसल, पहलगाम हमले को लेकर आर्मी पूरे इलाके में छानबीन कर रही है। इसी बीच पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश की गई, लेकिन वहां तैनात जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया और जवाबी कर्रवाई की।

“Pahalgam Terror Attack” उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के बारमूला जिले के उरी में एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश की गई। चिनार कॉर्प्स ने इसको लेकर एक्स पर जानकारी शेयर की है। बुधवार को बारामूला के उरी नाला में सरजीवन क्षेत्र के पास लगभग 2-3 आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश करते पकड़े गए। नियंत्रण रेखा पर तैनात सतर्क सैनिकों ने उन्हें चुनौती दी और रोकने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।

 

“Pahalgam Terror Attack” आतंकवादियों के पास से हथियारों का जखीरा बरामद

उरी में चल रहे ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को पूरी तरह से नाकाम कर दिया। आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध जैसे अन्य सामानों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। सेना का ऑपरेशन अभी जारी है।

“Pahalgam Terror Attack” पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत

बता दें कि इससे पहले दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को हुए घातक आतंकवादी हमले के दूसरे दिन घुसपैठ की ये कोशिश की गई। गौरतलब है कि पहलगाम में बीते दिन आतंकियों ने कई पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई है। साथ ही 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही सेना ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया और सर्च अभियान शुरू कर दिया। इसे लेकर दिल्ली, मुंबई और यूपी में टूरिस्ट प्लेस को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है।

6 दिन में उजड़ा सुहाग, हनीमून मनाने गए लेफ्टिनेंट को आतंकियों ने मारी गोली

Leave a Comment