Jagruk Youth news बीकानेर : ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहली बार राजस्थान के बीकानेर पहुंचे। यहां उन्होंने देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन किए।
इसके बाद पीएम मोदी पलाना स्थित सभास्थल पहुंचे, यहां उन्होंने अमृत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए गए देशभर के 103 स्टेशनों का शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम ने 26 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत राजस्थान के परंपरागत अभिवादन के तरीके राम-राम से की।
पीएम ने कहा कि भारत ट्रेनों को आधुनिकीकरण कर रहा है। देशभर में आज 70 रूट पर वंदे भारत ट्रेन चल रही है। इसके साथ ही 34 हजार किमी. लंबे नए रेल ट्रैक बनाए गए हैं। इसके साथ ही हमारी सरकार देशभर के 1300 से अधिक स्टेशनों को आधुनिक बना रही है। इसे अमृत भारत स्टेशन नाम दिया गया है। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि बॉर्डर के इलाकों में शानदार सड़कें बनाई जा रही हैं।
3.पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने सेना को खुली छूट दी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रखा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। हमने पहलगाम हमले का बदला 22 मिनट में ले लिया। हमारी सेना ने 22 मिनट में आतंकियों के 9 ठिकाने तबाह कर दिए।