रविता तो मुस्कान से भी ज्यादा निकली खूंखार, बॉयफ्रेंड के पति को सांप से क्यों कटवाया !

मेरठ. मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र की है, जहां रविता अपने बॉयफ्रेंड अमरदीप के साथ पुलिस की गिरफ्त में है. रविता ने बॉयफ्रेंड की चाहत में अपने ही पति को रास्ते से हटा दिया. रविता के पति के दोस्त से अवैध संबंध हो गए थे और अब वह बॉयफ्रेंड के साथ जीवन बिताना चाहती थी.

अमित को यह बात पता चल गई थी, इसलिए दोनों ने मिलकर अमित की हत्या की योजना बनाई. उन्होंने 1000 रुपए में सपेरे से एक सांप खरीदा. दोनों ने अमित की सोते वक्त गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसकी लाश के नीचे सांप को दबा दिया ताकि लगे कि सांप के काटने से उसकी मौत हुई है. सुबह जब लोगों ने अमित की लाश देखी तो यही लगा कि सांप के काटने से उसकी मौत हुई है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा
गांव में नागिन के बदले की चर्चा होने लगी. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच्चाई सामने आ गई. रिपोर्ट के अनुसार अमित की मौत दम घुटने से हुई थी. उसके शरीर में सांप का जहर फैला ही नहीं क्योंकि उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी और ब्लड सर्कुलेशन रुकने से जहर नहीं फैला. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो रविता टूट गई और उसने अपनी और अपने बॉयफ्रेंड की करतूत कबूल कर ली. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

इसके पहले फरवरी में संगीता ने अपने बॉयफ्रेंड की चाहत में पति को मारने की योजना बनाई. बॉयफ्रेंड ने पहले पति के साथ शराब पार्टी की और फिर उसके सिर पर वार करके उसे मार डाला. जंगल में लाश मिलने के बाद पुलिस ने तफ्तीश की तो सच्चाई सामने आ गई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

मार्च में मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या करके उसकी लाश को नीले ड्रम में छुपा दिया. यह अनोखी वारदात देशभर में चर्चा का विषय बनी और अब संगीता और मुस्कान जेल में दोस्त बन गई हैं. अब रविता भी इस कातिल हसीना गैंग में शामिल होने की तैयारी कर रही है.

 

Leave a Comment