Rishabh Pant Controversy : अंपायर से भिड़कर बुरे फंस सकते हैं ऋषभ पंत, लग सकता है इतने दिन का बैन?

Jagruk youth news-Rishabh Pant Controversy:ऋषभ पंत अपने बर्ताव को लेकर सुर्खियों में रहे। पंत की चाहत बॉल बदलने की थी, लेकिन ऐसा ना होने पर वह अंपायर से ही भिड़ गए। भारतीय टीम के उपकप्तान की अंपायर से काफी देर बहस हुई, जिसके बाद पंत ने गुस्से में आकर अंपायर के सामने ही गेंद को जमीन पर पटक दिया। पंत का यह बर्ताव उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। आईसीसी के दो नियमों का उल्लंघन करने के चलते विकेटकीपर बल्लेबाज को कड़ी सजा मिल सकती है।

बुरे फंस सकते हैं पंत

अंपायर से मैदान पर भिड़ने की वजह से ऋषभ पंत को दो नियमों का उल्लंघन करने की सजा मिल सकती है। आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 के लेवल 1 के तहत पंत को अंपायर के फैसले का विरोध करने का दोषी माना जा सकता है। इसके साथ ही उन्हें क्लॉज (a) और क्लॉज (h) के तहत अंपायर के फैसले पर लंबी बातचीत करने का भी दोषी माना जा सकता है। भारतीय उपकप्तान को कॉड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.9 का उल्लंघन करने का भी दोषी माना जा सकता है। पंत ने गुस्से में अंपायर के पास ही गेंद को फेंक दिया था, जिसकी उन्हें सख्त सजा मिल सकती है।

क्या हुआ था विवाद?

दरअसल, इंग्लैंड की पारी के 61वें ओवर में हैरी ब्रूक ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर जोरदार चौका जमाया। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान पंत अंपायर के पास गेंद को बदलने की गुजारिश लेकर पहुंचे। अंपायर ने बॉल को चेक किया और अभी खेलने लायक बताया। बस इसके बाद पंत बुरी तरह से बिफर गए और अंपायर से बहस करने लगे। अपनी बात ना माने जाने की वजह से पंत ने गुस्से में आकर अंपायर के सामने ही गेंद को जमीन पर पटक दिया और कुछ कहते हुए पीछे की तरफ मुड़ गए। पंत का यह बर्ताव देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी शोर मचा दिया।

ऋषभ पंत ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड कई दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ दिया पीछे