Sambhal News: शादी समारोह की फोटोग्राफी करने जा रहे बाइक सवार दो युवकों की मौत

Jagruk youth News, Sambhal News: (संभल) जनपद के मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर गांव भुलाबई के पास बृहस्पतिवार की दोपहर करीब बारह बजे पिकअप और बाइक में भिड़त हो गई। हादसे में बाइक सवार ऋषिपाल (28) निवासी गांव नगलिया कमगार और अंकुश सैनी (27) निवासी गांव हाथीपुर की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक अपनी पिकअप छोड़ कर भाग गया। हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक शादी समारोह में फोटोग्राफी करने के लिए चंदौसी आ रहे थे।

थाना एचोड़ा कंबोह के गांव नगलिया कमगार निवासी ऋषिपाल पुत्र मालू सिंह और थाना बिलारी के गांव हाथीपुर निवासी अंकुश सैनी पुत्र राकेश सैनी फोटोग्राफी का काम करते थे। बृहस्पतिवार को अंकुश सैनी की मौसी नीलम निवासी मोहल्ला अंबेपुरम कॉलोनी चंदौसी के जेठ के बेटे की बरात जानी थी।

दोनों युवक बरात में फोटोग्राफी करने के लिए बाइक से चंदौसी आ रहे थे। रास्ते में सुबह करीब पौने बारह बजे थाना बनियाठेर और गांव भुलाबई के बीच उनकी बाइक की सामने से आ रही पिकअप से टक्कर हो गई। हादसे में ऋषिपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अंकुश सैनी गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस से सीएचसी चंदौसी भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए मुरादाबाद के निजी अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में ही अंकुश सैनी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया कि मृतक अंकुश सैनी अपने पीछे पत्नी कुसुम और तीन बेटियों को अकेला छोड़ गया।

Leave a Comment