Sapna Choudhary Video : एनर्जेटिक डांस पर फिदा हुए फैंस

Jagruk Youth News – Sapna Choudhary Video : सपना चौधरी के नाम का डंका पूरी दुनिया में बजता है। सपना को चाहने वालों की संख्या लाखों-करोड़ों में है। जो कोई भी उनके मदमस्त डांस को देख लेता है वह उनका दीवाना हो जाता है। सपना (Sapna Choudhary) ने अपनी डांसिंग कला से दुनियाभर में नाम कमाया है। एक समय था जब उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और उन परिस्थितियों से लड़कर आज वह इस मौकाम तक पहुंची।

 

असल में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) डांसर बनना हीं नहीं चाहती थी। कभी उन्होंने सोचा भी नहीं था कि वह डांसिंग के जरिए यहां तक पहुंचेगी। वह एक अफसर बनना चाहती है। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण सपना पर परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी आ गई और उन्हें खुद के सपना को त्यागना पड़ा।

Sapna Choudhary Video : इस गाने ने सपना को बनाया स्टार –

सपना चौधरी (haryanvi dancer Sapna Choudhary) हरियाणा की कतई फेमस डांसर है। सपना चौधरी के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। अब हाल ही में सपना चौधरी का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमे सपना चौधरी स्टेज पर इस हरियाणवी गाने “मैं इंग्लिश मीडियम पढ़ी हुई” (me english medium padhi hui) पर जोरदार ठुमके लगा रही है।

 

Komal Rangili Dance : डांस ने स्टेज पर मचाया गर्दा, मूव्ज देख फैंस हुए दीवाने

सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance video) अपने एनर्जेटिक डांस के लिए खूब जानी-जाती है। सपना चौधरी जैसे ही स्टेज पर आती हैं तो फैंस के दिलों में एक अलग ही जोश भर जाता है। सपना चौधरी के डांस को देख लोग दीवाने हो उठते हैं। सपना चौधरी बेहद पॉपुलर डांसर है। सपना चौधरी के डांस के चाहने वाले लाखों में ही नहीं बल्कि करोड़ों में हैं।

Sapna Choudhary Video : सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग –

हालांकि सपना चौधरी ने ये मुकाम बड़ी मेहनत से हासिल किया है। वैसे तो सपना चौधरी (Sapna Choudhary haryanvi dance) बचपन से पढ़ लिखकर अफसर बनना चाहती थीं, लेकिन बचपन में ही उनके सिर से पिता का साया उठ गया और जिसके चलते सपना चौधरी के सिर पर घर की जिम्मेदारी आ गई। उसके बाद सपना चौधरी ने ने घर चलाने के लिए अपने करियर की शुरुआत की।

Sapna Choudhary Video : हरियाणवी डांस से लूटा माहौल-

सपना चौधरी (Sapna Choudhary stage Dance) आज के समयमें एक सेलिब्रिटी के तौर पर जानी जाती है। सपना चौधरी ने कई हरियाणवी गानों पर धमाकेदार परफॉर्मेस दी है। इसी बीच सपना चौधरी का एक डांस वीडियो जिसमे सपना चौधरी (haryanvi dance) मैं इंग्लिश मीडियम पढ़ी हुई पर जोरदार ठुमके लगा रही है। उसके बाद हर जगह सपना चौधरी के डांस के डिमांड होने लगी।

Leave a Comment