Shefali Zariwala Death : शेफाली ज़रीवाला की अचानक मौत से फैंस सदमे में जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

Shefali Zariwala Death : अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 42 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। उनकी मौत की असली वजह अभी साफ़ नहीं है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक, उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। जानकारी के मुताबिक, शेफाली को उनके पति और तीन लोगों के साथ अंधेरी में बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल लाया गया था। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।

Shefali Zariwala Death : क्या कहता है अस्पताल का स्टाफ

अस्पताल के रिसेप्शन स्टाफ ने बताया: “शेफाली को जब लाया गया तब वो जीवित नहीं थीं। उनके साथ उनके पति और कुछ लोग थे।” जब अस्पताल के RMO (ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर) से बात की गई तो उन्होंने कहा कि “आप इस मामले में डॉ विजय लुल्ला से बात करें।”
डॉ विजय लुल्ला, जो अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट हैं, उन्होंने ना तो खबर को नकारा और ना ही कुछ बताया। उनका कहना था: “मैं किसी मरीज़ की जानकारी नहीं दे सकता।” बाद में डॉ सुशांत नाम के एक और डॉक्टर ने इस बात की पुष्टि की और कहा, “हम शेफाली का शव पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज रहे हैं।” अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि शेफाली की मौत कैसे हुई। पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ साफ़ कहा जा सकेगा।

Shefali Zariwala Death : अचानक मौत से फैंस सदमे में

शेफाली ज़रीवाला ने ‘कांटा लगा’ गाने से खूब नाम कमाया था और बिग बॉस जैसे शो में भी नजर आई थीं। कांटा लगा गीत धर्मेंद्र और आशा पारेख की फिल्म समाधि के 1972 के मशहूर गाने का रीमिक्स था। शेफाली ने डांस रियालिटी शो नच बलिए 5 और नच बलिए 7 में भी पति पराग त्यागी के साथ भाग लिया था। इसके अलावा वे सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म मुझसे शादी करोगी में भी नजर आई थी। उनकी अचानक मौत की खबर ने उनके फैंस और इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है।

https://x.com/filmfare/status/1938688734985363517