JYnews-Shubman Gill : भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में जीतने के लिए 608 रनों का टारगेट दिया। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कमाल प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक लगाते हुए 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाए। अपनी बैटिंग से वह सभी का दिल जीतने में सफल रहे।
Shubman Gill : पहली पारी में ही लगाया था दोहरा शतक
शुभमन गिल ने पहली पारी में बहुत ही सधी हुई बल्लेबाजी की और 387 गेंदों में कुल 269 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 30 चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने बैटिंग के दौरान बिल्कुल भी हड़बड़ी नहीं दिखाई। उनकी वजह से ही टीम इंडिया पहली पारी में 587 रनों का स्कोर बना बनाई। इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने बेहतरीन बैटिंग की और 161 रन जड़ दिए।
Shubman Gill : ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
शुभमन गिल क्रिकेट की दुनिया के पहले ऐसे प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और 150+ रनों की पारी खेली है। उनसे पहले क्रिकेट की दुनिया में ऐसा कोई भी नहीं कर पाया। अब उन्होंने दमदार बल्लेबाजी से ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
Shubman Gill : नॉन ओपनर के तौर पर बनाए सबसे ज्यादा रन
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में कुल 430 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने एक टेस्ट मैच में नॉन ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उनसे पहले नॉन ओपनर के तौर पर एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम था। उन्होंने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में 424 रन बनाए थे।
Shubman Gill : ग्रैग चैपल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा
शुभमन गिल नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने मैच में कुल 430 रन बनाए। उनसे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल के नाम था। चैपल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 1974 के टेस्ट मैच में कुल 380 रन बनाए थे, तब उन्होंने नंबर-4 पर ही बल्लेबाजी की थी। इसके अलावा एक टेस्ट मैच में नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए गिल 400+ रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।