‘पापा का पार्थिव शरीर देख बिलख-बिलख के रोई बेटी Video देखकर आंखों में आ जायेंगे आंसू

Jagruk youth news-झुंझुनूं । जब झुंझुनूं के मेहरादासी गांव में तिरंगा लहराता हुआ पहुंचा, तो कोई जीत नहीं लौटी थी लौटे थे वतन के लिए शहीद हुए एक बेटे, एक पति और एक पिता के पार्थिव शरीर सुरेंद्र कुमार। पाकिस्तान की फायरिंग में शहीद हुए इंडियन एयरफोर्स के असिस्टेंट मेडिकल सार्जेंट सुरेंद्र कुमार को अंतिम विदाई देने उमड़ा गांव का हर शख्स नम आंखों और भारी दिल के साथ उन्हें सलाम कर रहा था।

मां बेहोश हुई, पत्नी टूटी, बच्चे बिलखते रहे

शहीद का शव जैसे ही गांव पहुंचा, चारों ओर मातम छा गया। मां की आंखें अपने लाल को आखिरी बार देखने के बाद बंद हो गईं दृ वह बेहोश हो गईं। पत्नी सीमा पार्थिव शरीर से लिपटकर रोती रही, मानो कुछ भी कहने के लिए शब्द कम पड़ गए हों। वहीं उनके मासूम बच्चे, जो शायद अभी मौत का मतलब तक नहीं समझते, मां से लिपटकर रोते रहे। यह नज़ारा हर किसी की आंखें नम कर गया।

बेटी ने कहा ष्पापा का बदला लूंगी

जब मीडिया ने पिता की अर्थी को निहारती उनकी छोटी बेटी से बात की, तो उसका मासूम जवाब रोंगटे खड़े कर देने वाला था। उसने कहा, ष्मैं अपने पापा का बदला लूंगी३ष्। उस बच्ची की आंखों में आंसू थे, लेकिन शब्दों में वह साहस था जो सिर्फ एक सच्चे सैनिक की औलाद में हो सकता है।

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता का सीजफायर पर आया बयान, जानें

उधमपुर में हुए थे शहीद

सुरेंद्र कुमार की तैनाती जम्मू-कश्मीर के उधमपुर एयरबेस पर थी, जहां शनिवार सुबह पाकिस्तान की ओर से हुई अकारण गोलाबारी में वह वीरगति को प्राप्त हुए। उनके बलिदान की खबर के साथ ही राजस्थान के झुंझुनूं जिले में शोक की लहर दौड़ गई थी।

गूंजे नारे, गूंजे आंसू

अंतिम यात्रा में पूरे गांव ने श्भारत माता की जयश् और श्सुरेंद्र कुमार अमर रहेंश् के नारों के साथ उन्हें विदाई दी। हर तरफ आंखों में आंसू थे और दिल में गर्व। गांव के लोग, सेना के अधिकारी, जनप्रतिनिधि दृ हर कोई वहां मौजूद था, एक सच्चे सपूत को सलाम करने।

https://x.com/SRDJI786/status/1921479956850262186

Leave a Comment