द आर्यन्स में आठ दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन

Amroha News: अमरोहा। द आर्यंस,जोया में 11वें समर कैंप का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन कराया गया स इस 8 दिवसीय शिविर का आयोजन दिनांक 22 मई 2025 से चल रहा था स जिसमें बच्चों ने विभिन्न ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करके सीखी गई नृत्य,गायन और वादन आदि की प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जमकर आनंद लिया स कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक चौधरी हरपाल सिंह, अनिल कुमार सिंह तथा निदेशक अमन लिट्ट व गौरव चौधरी और प्रधानाचार्य आदेश सिंह द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ माल्यार्पण कर किया गया स द आर्यन्स स्कूल में आयोजित समर कैंप में आस-पास के विभिन्न स्कूलों से 7 से 16 वर्ष तक की आयु के बच्चों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया.

समर कैंप में इंडोर गेम, आउटडोर गेम खो-खो, टेबल टेनिस, स्केटिंग, ताइक्वांडो,शतरंज, क्रिकेट,फुटबॉल, योगा,कंप्यूटर, संगीत, नृत्य तथा पाक कला के साथ ही एडवेंचर गेम जैसे रिपलिंग,मंकी स्क्रोलिंग, सिंगल रोप ब्रिज, जिपलाइन, डबल रोप ब्रिज और घुड़सवारी एवं चित्रकला आदि विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग कर विद्यार्थियों ने अपनी सीखी हुई कला का बारी-बारी से प्रदर्शन किया स छात्र-छात्राओं ने सभी गतिविधियों में से 2-2 गतिविधियों का चयन किया स कक्षा एलऽकेऽजीऽ और यूऽकेऽजीऽ से आदित्य और कक्षा एक व दो से प्रतीक चौधरी, गुंजन एवं पुनर्नवा सिंह ने मोनिका मरियम एवं हुमान से अंग्रेजी बोलने लिखने के साथ व्यवहारिक ज्ञान एवं नृत्य कला को सीखा स खेल शिक्षक प्रतीक चौधरी, खुशबू तथा बलजिन्दर कौर ने स्केटिंग को सिखाते हुए उससे होने वाले फायदे बताए जैसे शरीर में लचीलापन,गति व स्फूर्ति रहती है स स्केटिंग प्रतियोगिता में जिग जैग रेस, बैक स्केटिंग,हॉकी ब्रेक रेस और चौन रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया स जिसमें छात्र जक्ष को बेहतरीन संतुलन और प्रदर्शन के लिए श्रेष्ठ स्केटर का खिताब दिया गया स सावन देओल,शिखा व अनुज यादव ने फुटबॉल के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को लक्ष्य निर्धारण तथा उसके लिए उपयुक्त रणनीति का चुनाव करना चाहिए.

इस प्रतियोगिता में मोहम्मद अरहान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की स रुचि,कल्पना तथा रचना ने खो- खो खेल के बारे में बच्चों को बताया कि खो-खो के खिलाड़ी नेतृत्व कुशलता व परिस्थिति के अनुसार उपयुक्त चयन करना सीखते हैं स इस खेल में लक्ष्य तथा आरुष ने अच्छा प्रदर्शन किया स अदिति, शगुन और गुलफ़्शा ने नृत्य के तौर तरीकों को समझाते हुए कहा कि इससे मन मस्तिष्क को एकाग्रचित्त करना सरल होता है, इसमें अधिकतर प्रतिभागियों ने शास्त्रीय नृत्य के परिधान में शास्त्र के अनुरूप नृत्य की प्रस्तुति दी स नृत्य व संगीत में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में आराध्या चौधरी व शगुन रहे स हस्तशिल्प को सिखाते हुए संतोष कुमार व अंजना ने कहा यह कौशल और प्रतिभाओं को असंख्य अवसर प्रदान करता है, वॉल हैंगिंग,ग्लास पेंटिंग, थ्रेड पेंटिंग और पोट मेकिंग आदि हस्तशिल्प प्रदर्शनी में गौरी चौधरी ने अपनी प्रतिभा दिखाई स कुमुद और मुस्कान ने टेबल टेनिस खिलाते हुए बच्चों से कहा कि यह एक ऐसा खेल है जो न सिर्फ मनोरंजन कराता है बल्कि बच्चों को लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर उसे हासिल करने की कला भी सिखाता है स इसमें भव्य सूर्यांश गिल ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया स प्रतीक चौधरी और खुशबू से मोहम्मद रजा ने योगाभ्यास व योग करना स्वास्थ्य के लिए क्यों जरूरी है? को जाना तथा योग क्रियाओं में प्रवीणता हासिल कर उत्तम जीवन जीने की प्रेरणा ली स शतरंज खेल के बारे में आशीष, प्रगति तथा रुकैय्या ने बच्चों को बताया कि इससे गहराई से सोचने और खोज करने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है, इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन काव्यांश और कार्तिक सिंह ने कियास अंग्रेजी साहित्य के ज्ञानार्जन में इष्टि लिट्ट ने प्रीति, राशि,अश्वनी और प्रेरणा से दक्षता प्राप्त की स आज के आधुनिक समय में अंग्रेजी सीखने के लिए सिर्फ पुस्तकों की ही नहीं बल्कि उसके माहौल में उतरने की जरूरत होती है को मुस्कान ने बड़े ही सुंदर ढंग से समझाया स कंप्यूटर की विभिन्न गतिविधियों को सिखाते हुए अभिषेक सुमन और प्रियांशी ने कहा कि श्रेष्ठ प्रदर्शन ही एक सफल व्यक्ति को औसत व्यक्ति से अलग करता है, कंप्यूटर में भावना विरांग और लावन्या ने विभिन्न गतिविधियों को लग्न के साथ सीखा स ताइक्वांडो के कोच आदित्य पाल ने बताया कि ताइक्वांडो में किया गया शारीरिक प्रशिक्षण उद्देश्य पूर्ण है और मानसिक आयुध के माध्यम से मन की शक्ति को बढ़ावा देता है स इसमें मोहम्मद शांज़ल तथा अर्श चौधरी की भी अहम भूमिका रही स ताइक्वांडो में प्रिंन्सी आदि छात्रों ने अपने पंच का दम दिखाया स सरिता वर्मा,ममता वर्मा और मनु ने छात्राओं को बड़े ही व्यवस्थित ढंग से पाकक्रिया की विधि से अवगत कराया .

जिसमें स्वर्णा ने अपनी कला कौशल का प्रदर्शन किया स धीरज महलवाल व नेहा गुप्ता से भाव्या और सूर्यांश गिल ने टेबल टेनिस के गुण सीखें स टैटू आर्ट में नाहिद नकवी और नाहिद रहमान ने शिवांगी को उत्कृष्ट शैली के टैटू बनाने सिखाए स फोटोग्राफी एवं एडवेंचर गतिविधियों में विपिन, रिया कौशिक और आकाश सारस्वत से हैदर अली और विराट ने बुनियादी चीजों को बड़े ही अच्छे ढंग से समझा स विद्यालय के निदेशक व क्रिकेट कोच अमन लिट्ट, राहुल हरिनारायण एवं फुरकान से भार्गव और आदित्य आदि विद्यार्थियों ने क्रिकेट की बारीकियों को सीखा, क्रिकेट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भार्गव और आदित्य रहे स समर कैंप के समापन समारोह का संचालन इति और गुरमनप्रीत कौर ने संयुक्त रूप से किया तथा गतिविधि प्रभारी जागृति कौशिक का समर कैंप के क्रियान्वयन में सराहनीय योगदान रहा और इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य आदेश सिंह ने कहा कि समर कैंप में विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के अवसर प्राप्त होते हैं तथा विविध रुचियों व क्षमताओं को प्रोत्साहन मिलता है साथ ही विद्यालय के प्रबंधक चौधरी सिंह तथा अनिल कुमार सिंह एवं निदेशक गौरव चौधरी और अमन लिट्ट ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं स विद्यालय निदेशक अमन लिट्ट ने कहा कि समर कैम्प में जहां बच्चे मौज मस्ती करते- करते ही नवीन चीजों के विषय में सीखते हैं, वहीं इस प्रकार की क्रियाएं उनके मन मस्तिष्क को विकसित करने में सहायक होती हैं स विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राओं को प्रशस्तिपत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया तथा सभी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र व पुरस्कार भी प्रदान किए गए .

इस अवसर पर चांदनी बत्रा, शगुफ्ता हामिद, प्रगति टंडन, विनीत कुमार शर्मा, सरिता, सुचित्रा, संतोष कुमार, अखिल गिरि, रिया, कुमुद, प्रेरिता, अनिल कुमार, फुरकान सैफी, शिबा मॉरिस, सचिन शर्मा, सोनू, शिवानी सरोहा, सुनीता चौधरी, रुकैया, ममता, कल्पना, अजीत सिंह, रुचि सिंह, सचिन कुमार यादव, शिवम कुमार, बलजिंदर कौर, शालिनी भारद्वाज, रोहित कुमार, जागृति कौशिक, सुमित चौधरी, खुशबू चौधरी, प्रियंका देवी, प्रतीक कुमार, अभिषेक सुमन, रमनबाला, शीतल यादव, शैलजा चौधरी, तृप्ति भटनागर, आकाश शर्मा, आशीष दलवी, रूपाली शर्मा, विपिन कुमार, मोनिका, पूजा, धीरज महलवार, अदिति, अनुज, स्वाती भार्गव, सिखा आनंद, सुमित कुमार, हरि नमन, राशि, अश्विनी, नागेंद्र पाल, नाहिद नकवी, शिवानी गुप्ता, नीतू राज, अंजना, शालिनी वर्मा, स्वाति चौधरी, रचना, सावन, हुमा बेबी आदि उपस्थित रहे .