Uttarakhand News : उत्तरकाशी में फटा बादल, 9 मजदूर लापता, Video आए सामने

Uttarakhand News: उत्तराखंड में बारिश का कहर देखने को मिला। शनिवार को बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर सिलाई बैंड में बादल फटने की घटना हुई, जिसमें एक निर्माणाधीन होटल साइट क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद ही वहां पर रह रहे करीब 8-9 मजदूर लापता हो गए। उत्तरकाशी डीएम प्रशांत आर्य ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘इस आपदा से यमुनोत्री मार्ग भी प्रभावित हुआ है।’ इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मजदूरों को खोजने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है।

शनिवार को हुई घटना

उत्तराखंड के बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर सिलाई बैंड में बादल फट गया। बादल फटने से वहां पर निर्माणाधीन होटल टूट गया। यहां पर काम करने वाले करीब 8 से 9 मजदूर पानी में बह गए। लापता मजदूरों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बड़कोट थानाध्यक्ष दीपक कठेत ने जानकारी दी कि ‘यमुनोत्री हाईवे पर बादल फटने की खबर मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया, जहां पर जाकर पता चला कि यहां कुछ मजदूर टेंट लगाकर रह रहे थे, जो पानी के तेज बहाव में बह गए।’

उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम?

उत्तराखंड में मानसून के आने से गर्मी से राहत मिली है, लेकिन बादल फटने से कई लोग लापता भी हो गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, हरिद्वार, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, ऊधमसिंहनगर और देहरादून में 29 जून को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बागेश्वर में ऑरेंज और उत्तरकाशी व अल्मोड़ा में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान, बिजली गिरने, तेज हवाएं और नदियों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। राज्य में कई जगह पर लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते खतरा बढ़ गया है।