"Amroha News" मिड डे मील की गुणवत्ता और मात्रा दोनों ही खराब मिल तो होगी कार्रवाई
DM जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क बाउंडरी वाल पुनर्निर्माण कायाकल्प के तहत जो कार्य कराए जाने हैं उसका कार्य शतप्रतिशत करा दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण करने पर किसी भी विद्यालय में मिड डे मील के मेन्यू का उल्लेख नहीं है साथ ही विद्यालय में कौनसे मद में कितना कार्य कराया गया इसका भी लिखा नहीं है सुधार कराया जाए । मेन्यू के अनुसार ही मिड डे मील बच्चों को उपलब्ध कराया जाए।
अमरोहा में कलक्ट्रेट सभागार आयोजित बैठक में मौजूद आधिकारी। डीएम
Jagruk Youth News, अमरोहा। जिलाधिकारी निधि गुप्ता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की निपुण भारत अभियान की समीक्षा की गई। विद्यालयों के निरीक्षण के लिए दिये गए निर्देशो के बावजूद रिपोर्ट न देने पर निरीक्षण करने पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों के स्पस्टीकरण काल करने के निर्देश दिये साथ ही कहा कि यदि नहीं आती है तो दिसम्बर माह का बेतन रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क बाउंडरी वाल पुनर्निर्माण कायाकल्प के तहत जो कार्य कराए जाने हैं उसका कार्य शतप्रतिशत करा दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण करने पर किसी भी विद्यालय में मिड डे मील के मेन्यू का उल्लेख नहीं है साथ ही विद्यालय में कौनसे मद में कितना कार्य कराया गया इसका भी लिखा नहीं है सुधार कराया जाए । मेन्यू के अनुसार ही मिड डे मील बच्चों को उपलब्ध कराया जाए।
जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मिड डे मील की गुणवत्ता और मात्रा दोनों ही खराब मिल रही है खाद्यय पदार्थ भी ठीक नहीं मिलते है कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश नाराजगी व्यक्त कर खण्ड शिक्षा अधिकारियों को जिलाधिकारी ने दिये ।
जिलाधिकारी ने कहा कि मिडडे मील की गलत उपस्थित नहीं होनी चाहिए गलत रिपोर्ट न दिया जाए वास्तविक ही दिया जाय। कहा कि विद्यालय में उपस्थित कम है उन पर प्राथमिकता से ध्यान दिया जाए उपस्थित बढ़ाया जाय अभिभावकों से भी मिला जाए । पंजीकरण बनाया जाए तकनीकी सत्यापन भी गुणवत्ता की लिया जाए । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप जिला विकास अधिकारी उपजिलाधिकारी नौगांवा हसनपुर धनौरा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।