"Amroha News" सीडीओ ने गंदगी पाए जाने पर 2 सफाई कर्मचारियों के किया निलंबित
Jagruk Youth News, अमरोहा। मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने ब्लॉक जोया क्षेत्र की ग्राम पंचायत तेलीपुरा में तैनात दो सफाई कर्मचारियों की लापरवाहियों को देखते हुए निलंबित कर दिया है।
मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने जोया क्षेत्र की ग्राम पंचायत तेलीपुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात कुमारी छिना और दूसरा सफाई कर्मचारी होश राम सिंह ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए। इसी के साथ ही मुख्य अधिकारी अश्वनी कुमार को ग्राम पंचायत में गंदगी दिखाई दी।
गंदगी को देखकर सीडीओ का पारा चढ़ गया। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्रा ने दोनों सफाई कर्मचारियों की लापरवाहियों को देखते हुए दोनों सफाई कर्मचारियों को निलंबित किया गया। उन्होंने बताया है कि दोनों सफाई कर्मचारियों की काफी समय से लापरवाहियां सामने आ रही थी। दोनों सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर अनुपस्थित रहते हैं। जिनकी लापरवाहियों से ग्राम पंचायत में गंदगी रहती है।
CDO सीडीओ के निरीक्षण के द्वारा दोनों सफाई कर्मचारियों की लापरवाहियों को देखते हुए निलंबित करने की कार्यवाही की गई है। इसी के साथ सीडीओ ने जनपद के सभी ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों में तैनात सभी सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि सभी सफाई कर्मचारी समय से ग्राम पंचायत में पहुंचकर साफ सफाई के कार्य करें। किसी ग्राम पंचायत में गंदगी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि किसी भी सफाई कर्मचारी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।