Amroha News : पीएम श्री विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत किये मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम
Jagruk youth News, अमरोहा। PM श्री प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर कलां में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं देश भक्ति से सम्बन्धित गीत प्रस्तुत किये।
खण्ड शिक्षा अधिकारी गंगेश्वरी अनिल कुमार ने कहा कि यह बच्चे आने वाले भारत के भविष्य हैं।हम सभी को शिक्षा के महत्व को समझना होगा। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा के विकास पर जोर दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप भाटी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्र छात्राओं में प्रतिस्पर्धा का विकास होता है।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह,जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा, पीएम श्री विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप भाटी, वरिष्ठ संकुल शिक्षक गौतम सिंह,विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष मनपाल सिंह,महेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा,ब्लॉक गौरव नागर, एआरपी विकास राहुल, सतपाल सिंह, संजय सिंह, लख्मी सिंह, संजय यादव, राजवीर सिंह, गुरमीत सिंह, मोनिका ,मोनू कुमारी त्यागी,आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सहायक अध्यापक गुरमीत सिंह ने किया.अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप भाटी ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन कर दिया।