"Amroha News" जिलाधिकारी ने खराब प्रगति वाले विभागीय अधिकारियों का रोका वेतन

जिलाधिकारी ने नहरों की सिल्ट सफाई में खराब रैंकिग व सफाई की निर्धारित समय 30 नवम्बर तक सफाई न होने पर नाराजगी व्यक्त की और मुख्य विकास अधिकारी को एक कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिया साथ ही  टेल तक पानी पहुँचा की नहीं  किसानों और ग्राम प्रधानों से पता किया जाय इस समय फसल सिंचाई का समय चल रहा है इसमें कोई लापरवाही नहीं की जानी चाहिए । 
 
dm amroha

Photo Credit: jagruk youth news

Jagruk Youth News, अमरोहा।  जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा व जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा  बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी विभागों से एक-एक करके पिछले माह में रैंकिंग और वर्तमान प्रगति की जानकारी ली। सी एम डैशबोर्ड पर प्रगति ठीक न होने पर समाज कल्याण श्रम एवं सेवा योजना सिंचाई जलनिगम सहित अन्य विभागों की प्रगति ठीक न होने खराब प्रगति वाले विभागीय अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।  जिलधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को प्राथमिकता से सुधार करने के निर्देश दिये । 
         

 जिलधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा की जिस कारण रैंक खराब हुई उनका प्राथमिकता से ध्यान देकर सुधार किया जाए । जिला अधिकारी ने  कहा कि किसी भी स्थिति में जनपद की रैंकिंग खराब न हो यह सुनिश्चित किया जाए । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विकास कार्याे की भी समीक्षा किया। जिलाधिकारी ने विकास खण्डवार चके की दुकानों के लिए स्थल चयन संचालन और लंबित का कार्य प्रारंभ होने की जानकारी ली। जिला पूर्ति अधिकारी से सत्यापन कराकर दो दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । कहा कि जो दुकानों का निर्माण पूर्ण हो गया है विधिवत उद्घाटन कर उन्हें  संचालित कराया जाए सभी इकव यह सुनिश्चित करें। कहा जो अभी कार्यप्रगति पर हैं उनको जल्द पूर्ण कराकर संचालित कराया जाए। 

जिलाधिकारी ने बगद नदी के खुदाई के कार्य के सम्बंध में निर्देशित करते हुए कहा कि  जिन ब्लाकों में खुदायी का कार्य चल रहा है एक नक्शा बनाकर खुदाई का कार्य कराया जाय रेगुलर मानीटरिंग किया जाए।  इसी प्रकार सभी ब्लाकों में तालाब चिन्हित कराकर खुदाई का कार्य प्रारम्भ किया जाए। जनपद के सभी तालाबो को चिन्हित कर खुदाई का कार्य प्रारम्भ कराया जाए इसमे कोई भी लापरवाही न हो। जिलाधिकारी ने सभी विकास खंडों से एक एक कर तालाबों के खुदाई के कार्य  की जानकारी ली। 

 जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को  प्रत्येक ब्लॉक से एक मॉडल पंचायत का चिन्हित कर  डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और आर आर सी सेंटर के चालू वेस्ट निस्तारण के बेहतर प्रबन्ध कराने के निर्देश दिये।  इसका सत्यापन जिला पंचायत अधिकारी निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।  

कहा कि आरआरसी सेंटर के निर्माण कार्य मे तेजी लाई जाए। ग्राम पंचायतों में जो वेस्ट निकल रहा है उसके निस्तारण के लिए उचित प्रबंध किया जाय। जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कि इस समय ठंढ़ ज्यादा पड़ रही है। सेंसिटीवी गौशाला में बढ़ गयी है सक्रिय रूप से काम करें स्टाफ उच्च संवेदनशील रंहे । गौ वंश की सुरक्षा के इन्तजाम ठीक हों पशुओं की बेहतर सुरक्षा का ध्यान रखा जाय। कहा कि जो पशुचर की भूमि है उसमें सभी खंड विकास अधिकारी प्रत्येक गौशाला में हरे चारे की व्यवस्था करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जो आंगनबाड़ी केंद्र  और लर्निग लैब निर्मानाधीन हैं। अधूरे हैं सभी पैरामीटर में  शतप्रतिशत कार्य कराया जाय। समीक्षा अपने स्तर से करें सभी कार्यों को पूर्ण कराकर संचालित किया जाए इसमे कोई लापरवाही न हो। 

मुख्यमंत्री सामूहिक व पारिवारिक लाभ योजना का लाभ भलीभांति सत्यापन कर लाभ दिया जाय इसमे कोई कोई लापरवाही नहीं हो यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है सरकार की इसमे विशेष ध्यान दें । 

जिलाधिकारी ने नहरों की सिल्ट सफाई में खराब रैंकिग व सफाई की निर्धारित समय 30 नवम्बर तक सफाई न होने पर नाराजगी व्यक्त की और मुख्य विकास अधिकारी को एक कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिया साथ ही  टेल तक पानी पहुँचा की नहीं  किसानों और ग्राम प्रधानों से पता किया जाय इस समय फसल सिंचाई का समय चल रहा है इसमें कोई लापरवाही नहीं की जानी चाहिए । 

जिलाधिकारी ने जलजीवन मिशन के तहत कम्पलीट की गई परियोजना ओं रोड की मरम्मत हाउस होल्ड कनेक्शन , टंकी निर्माण सहित अन्य कार्य जो जलजीवन मिशन के तहत कराए जाने हैं  खंड विकास अधिकारी को सभी ग्राम पंचायत का निरीक्षण कर सत्यापन रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जलजीवन मिशन को गंभीरता से लिया जाए शतप्रतिशत सत्यापन अगले बार की वैठक के पूर्व अवश्य हो जाए । 
    इस अवसर पर  मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप जिला विकास अधिकारी जिला वन अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

From Around the web