"Amroha News" डीएम ने पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा

Amroha news, नगर पालिका गजरौला हसनपुर धनोरा अमरोहा सहित सभी नगर निकायों ब्लाकों कालोनियों में कैंप आयोजित कर योजना के बारे में लोगों को भली भांति समझाया जाए। पीएम सूर्य घर योजना के क्या लाभ हैं क्या हानि है बिजली और सरल पैनल से कितनी बचत होगी इस सब के बारे में गंभीरता के साथ लोगों को कैंप आयोजित कर जानकारी दिया जाए ।
 
 
amroha dm

Photo Credit: jagruk yoth news

Jagruk Youth News, अमरोहा। DM निधि गुप्ता वत्स  की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पी एम सूर्य घर मुफ्त विजली योजना योजना की प्रगति के सम्बंध में समीक्षा वैठक  आयोजित की गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने PD नेडा व  सभी चयनित वेंडरों से लक्ष्य के कितने का रजिस्ट्रेशन किया गया और कितने का इंस्टॉलेशन किया गया सापेक्ष प्रगति की जानकारी क्रमशः ली ।

लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त कर कहा कि यह सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है यह लोगों और देश के भविष्य और विकास से जुड़ा मुद्दा है ऊर्जा है तो सब कुछ है सूर्य है तो कल है सूर्य ऊर्जा का असीमित स्रोत हैं इसके बारे में लोगों को मोटिवेट कर अधिक से अधिक से रजिस्ट्रेशन कराकर सोलर पैनल लगाया जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सरकारी कार्यालय नगर निकाय ग्रामीण क्षेत्र सभी में सोलर पैनल लगाया जाएगा । pd नोएडा इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करें कहा की प्रतिदिन कितने रजिस्ट्रेशन किए गए कितने इंस्टॉलेशन किए गए इसकी रिपोर्ट लिया जाए यह बैठक हर सप्ताह होगी । प्रत्येक विभाग की प्रगति दिखनी चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए ।

नगर पालिका गजरौला हसनपुर धनोरा अमरोहा सहित सभी नगर निकायों ब्लाकों कालोनियों में कैंप आयोजित कर योजना के बारे में लोगों को भली भांति समझाया जाए। पीएम सूर्य घर योजना के क्या लाभ हैं क्या हानि है बिजली और सरल पैनल से कितनी बचत होगी इस सब के बारे में गंभीरता के साथ लोगों को कैंप आयोजित कर जानकारी दिया जाए ।

यदि अगली बैठक में कोई भी प्रगति नहीं दिखी तो विभागों की जिम्मेदारी फिक्स कर कठोर कार्रवाई की जाएगी । कहा कि सरकारी विभागों कलक्ट्रेट विकास भवन में नगर वार्ड और सभी ग्राम पँचायत में सोलर पैनल लगाया जाये । कहा कि जनपद का जो लक्ष्य दिया गया है उसके अनुसार रजिस्ट्रेशन कराकर इंस्टॉलोशन  कराया जाए । बेसिक माध्यमिक चिकित्सा नगर निकाय ब्लॉक सहित अन्य सभी विभागों का रोस्टर बनाया जाए प्रत्येक विभाग की प्रतिदिन प्रगति लिया जाए  । 


कहा की ग्राम प्रधान नगर अध्यक्ष वार्ड सदस्य सहित जनपद के सभी संगठनों का भी सहयोग प्राप्त कर लोगों का अभियान चलाकर रजिस्ट्रेशन कराया जाए और इंस्टॉलोशन  कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना में बैंक का पूरा सहयोग मिलना चाहिए कहीं शिकायत नहीं मिलनी चाहिए । इस अवसर पर परियोजना निदेशक अमरेन्द्र प्रताप सिंह उप जिलाधिकारी नौगांव सादात लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर pd नेडा अधिशासी अभियंता विद्दुत  सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

From Around the web