Amroha News : मिड -डे-मील की खाद्य सामग्री खराब मिलने पर डीएम ने प्रधानाध्यापक से मांगा स्पष्टीकरण

Amroha News :आंगनबाड़ी केंद्र पर निरीक्षण करने पर आंगनबाड़ी से संबंधित कोई भी रजिस्टर कंप्लीट ना होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त कर प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए ।आंगनबाड़ी केंद्र में दो कुपोषित बच्चे पाए गए जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि उन्हें पूरक पोषाहार उपलब्ध कराकर अगले माह तक उनको लाल श्रेणी से बाहर किया जाए कुपोषण मुक्त किया जाए ।
 
amroha dm

Photo Credit: jagruk youth news

अमरोहा।  जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स द्वारा तहसील हसनपुर के  कंपोजिट विद्यालय करणपुर माफी में आयोजित टीका करण सत्र  आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। टीका करण सत्र का निरीक्षण करने पर जिलाधिकारी को ड्यू लिस्ट कंप्लीट नहीं मिली और आवश्यक रजिस्टर भी कंप्लीट नहीं पाए गए । जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि डियू लिस्ट का एक कंपलीट फॉर्मेट बनाया जाए और प्रत्येक सत्र में गर्भवती धात्री महिलाओं व शिशुओं के किए जाने वाले टीकाकरण रजिस्टर को मेंटेन किया जाए । कहा कि यह सुनिश्चित हो कि गर्भवती धात्री महिलाओं और बच्चों को लगने वाले टीके  प्राथमिकता के साथ समय से लग जाए कोई भी वंचित न रहे । जिलाधिकारी मुख्य चिकित्सा आधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी डिलीवरी सरकारी अस्पताल में ही कराई जाए यह सुनिश्चित कराया जाए बाहर डिलीवरी ना हो यह ध्यान दें । 


आंगनबाड़ी केंद्र पर निरीक्षण करने पर आंगनबाड़ी से संबंधित कोई भी रजिस्टर कंप्लीट ना होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त कर प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए ।आंगनबाड़ी केंद्र में दो कुपोषित बच्चे पाए गए जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि उन्हें पूरक पोषाहार उपलब्ध कराकर अगले माह तक उनको लाल श्रेणी से बाहर किया जाए कुपोषण मुक्त किया जाए ।

इस अवसर पर जिलधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और कक्षा में पहुंचकर बच्चों से सवाल जवाब कर पठन पाठन का फीडबैक लिया । निरीक्षण करने पर शौचालय में गंदगी और टूटे हुए नल तथा मीनू चार्ट कंपोजिट ग्रांट से कराये जाने वाले कार्य को लिखा  न देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की ओर संबंधित प्रधानाध्यापक का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण कॉल करने के निर्देश दिया है।  प्राथमिक विद्यालय में कंपोजिट ग्रांट के द्वारा क्या-क्या कार्य कराया गया है इसका भी कोई विवरण वाल में लिखा नहीं पाया गया है।  जिलाधिकारी ने मिड डे मील का भी परीक्षण किया जिसमें प्रयोग की जा रही खाद्य सामग्री खराब होने पर नाराजगी व्यक्ति की  और गुणवत्तापूर्ण मिड डे मील बच्चों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिया ।

जिसके बाद जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत भूत खदेडी में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भी निरीक्षण किया जिसमें छब्क् रजिस्टर सहित  अन्य  की जाने वाली जांच से संबंधित आवश्यक रजिस्टर कंप्लीट ना होने पर जिला अधिकारी ने नाराजगी व्यक्ति की और कार्य में सुधार करने के हिदायत दी। जिलाधिकारी ने मुख्य अधिकारी से संबंधित डव्प्ब्  को निर्देशित करते हुए कहा कि जितने भी आरोग्य केंद्र है उनकी सघन चेकिंग किया जाए एक्टिव कराया जाए लोगों को अधिक से अधिक जानकारी कराकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जाए । कहा कि  ग्राम प्रधान के माध्यम से जानकारी कराकर यह सुनिश्चित करें कि आरोग्य मंदिर में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी हो और उन्हें अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं आरोग्य केंद्र में दी जाए । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सत्यपाल सिंह संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे ।

From Around the web