Amroha News : शिक्षकों की मांगों को लेकर 18 दिसम्बर को लखनऊ में होगा धरना प्रदर्शन
Jagruk Youth News : अमरोहा। जनपद अमरोहा में उ. प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय आव्हान पर शिक्षकों की मांगों के समर्थन में दिनांक 18 दिसम्बर 2024 को लखनऊ में शिक्षा निदेशालय कार्यालय पर धरना एवं प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है। अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक साथी अपनी मांगों के लिए लखनऊ पहुंचे।
जे. एस. हिन्दू इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य और संगठन के प्रदेशीय मंत्री डॉ. जी. पी. सिंह ने बताया कि प्रदेश संगठन के आव्हान पर संगठन के प्रदेशीय अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी और विधान परिषद में शिक्षक विधायक दल के नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी तथा प्रदेश के महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में आगामी 18 दिसम्बर को शिक्षा निदेशालय लखनऊ पर शिक्षकों की मांगों के समर्थन में विशाल धरना एवं प्रदर्शन किया जा रहा है।
इसके लिए प्रदेश संगठन ने एक पोस्टर भी जारी किया है। पोस्टर पर शिक्षकों की प्रमुख मांगे, जिनमे- चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12, 18 व 21 को पुनः स्थापित किया जाना, पुरानी पेंशन की बहाली, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, व्यावसायिक शिक्षकों को पूर्ण कालिक शिक्षक का दर्जा, वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन अनुमन्य किया जाना, शिक्षकों की स्थानांतरण नीति का सरलीकरण, शिक्षकों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए, आमेलित विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ आदि मांगे प्रमुख हैं।
जिलाध्यक्ष गुरनाम सिंह और जिला मंत्री बालक राम ने जनपद के विद्यालयों की सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य सहित शिक्षक एवं शिक्षिका साथियों से अपनी मांगों के समर्थन के लिए 18 दिसम्बर को लखनऊ पहुचने की अपील की है।
सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी अतुल कुमार शर्मा और संगठन के कोषाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार से अपनी मांगे मनवाने के लिए एकजुटता बहुत जरूरी है। अब तक जो भी हासिल किया है सब संगठन की एकता के बल पर किया है। आप सभी की उपस्थिति ही धरने को मजबूती प्रदान करेगी।
इस अवसर पर दानिश हबीब खान, आसिम अब्बासी, महिपाल सिंह, हसनैन नवाज, रुकने आलम, चारु शर्मा, धर्म प्रकाश अग्रवाल, शलभ भारद्वाज, महेश उपाध्याय, आदिल अब्बासी, शिवराज सिंह, चंद्रपाल सिंह, अवलोक मोहन, आदि प्रधानाचार्याे और शिक्षक पदाधिकारियों ने धरने को मजबूती प्रदान करने की अपील की है।