Amroha News : तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का हुआ समापन

छात्राओं को गांठ लगाना, प्राथमिक चिकित्सा, बिना बर्तन के  खाना बनाना तथा छात्राओं को टेंट का निर्माण करना सिखाया गया। विपरीत परिस्थितियों में किस प्रकार जीवन का निर्वाह किया जाए यह छात्राओं ने टेंट लगाकर सीखा। सभी छात्राओं के द्वारा तीन दिवसीय कैंप में उत्साह के साथ बढ़कर प्रतिभाग़ किया गया।
 
 
amroha news

Photo Credit: jagruk youth news

Jagruk youth news, Amroha News : अमरोहा। अमरोहा शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट/ गाइड गाइड कैंप का समापन किया गया। कैंप में गाइड ट्रेनर मंजू  डीओसी अमरोहा के द्वारा छात्राओं को गाइड प्रार्थना, झंडा गीत, गाइड नियम और प्रतिज्ञा के बारे में जानकारी दी गई।

छात्राओं को गांठ लगाना, प्राथमिक चिकित्सा, बिना बर्तन के  खाना बनाना तथा छात्राओं को टेंट का निर्माण करना सिखाया गया। विपरीत परिस्थितियों में किस प्रकार जीवन का निर्वाह किया जाए यह छात्राओं ने टेंट लगाकर सीखा। सभी छात्राओं के द्वारा तीन दिवसीय कैंप में उत्साह के साथ बढ़कर प्रतिभाग़ किया गया।

टेंट के निर्माण में कमल टोली प्रथम स्थान पर ,गेंदा टोली द्वितीय स्थान पर ,तथा ट्यूलिप ट्रॉली तृतीय स्थान पर रही। कैंप का निरीक्षण विद्यालय की प्रधानाचार्या स्नेह लता तथा अजय कुमार डीओसी एवं विद्यालय के स्टाफ द्वारा किया गया ।अजय कुमार द्वारा छात्राओं को गाइड से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई ।विद्यालय की प्रधानाचार्या स्नेह लता द्वारा गाइड को, अनुशासन ,गाइड के नियम आदि की जानकारी दी गई। कैंप का संचालन गाइड इंचार्ज सीमा रानी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

From Around the web