"Amroha News" दो भाइयों में हुई मारपीट बीचबचाव करने आई भाभी के लात लगने से हुई मौत ​​​​​​​

मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव मुनीमपुर का है। पुलिस के अनुसार बुधवार की शाम को दो सगे भाई विजयपाल और भगत सिंह में बिजली के बिल को लेकर विवाद हो गया।
 
ciram news

Photo Credit: jagruk youth news

agruk Youth News, Amroha अमरोहा । दो सगे भाइयों में बिजली के बिल को लेकर हुए मारपीट में बीचबचाव को आई गर्भवती भाभी के लात मार दी। लात लगने के बाद भाभी के हालत बिगड़ गई आनन-फानन में गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।

वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया है। मायके वालों को सूचना मिली तो कोहराम मच गया । पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेंगी।

मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव मुनीमपुर का है। पुलिस के अनुसार बुधवार की शाम को दो सगे भाई विजयपाल और भगत सिंह में बिजली के बिल को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान बीचबचाव में आई विजयपाल की पत्नी रेनू को उसके देवर की लात लग गई। जहां रेनू की हालत बिगड़ गई जिसके बाद आनन-फानन में रेनू को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान रेनू की मौत हो गई।

सूचना पाकर मृतका के मायके वाले भी गांव में आ गए जहां जमकर हंगामा हुआ। वहीं गांव में पुलिस भी पहुंच गई मृतका के शव को पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया है। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जंाच की जा रही है पोस्टमार्डम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।  
 

From Around the web