अटल जी ने इस देश में धर्म, जाति एवं सामाजिक समरसता का दिया संदेश : डा. राजीव त्यागी
Jagruk Youth News,अमरोहा। श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान में उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के अनुपालन के क्रम में जिला प्रशासन के साथ मिलकर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस सप्ताह समारोह पर वाद-विवाद प्रतियोगिता/ भाषण प्रतियोगिता/ निबंध प्रतियोगिता एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया। इसके साथ ही प्रसिद्द कवि डा. राहुल अवस्थी, डा. श्रीगोपाल नारसन, डा. मधु चतुर्वेदी, डा. यतीन्द्र कटारिया एवं वरिष्ठ कवि योगेन्द्र नाथ ‘अरुण’ ने अटल जी पर शानदार कवितायेँ सुनाकर सभी को भाव-विभोर कर दिया ।
श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान के रविंद्रनाथ टैगोर आडिटोरियम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी के जन्मदिवस सप्ताह समारोह पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, डा. ओमवीर सिंह, डा. मधु चतुर्वेदी, कुलपति प्रो. (डा.) कृष्ण कान्त दवे, डा. यतीन्द्र कटारिया आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके एवं अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया।
अपने सम्बोधन में मुख्य वक्ता प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने कहा कि अटल जी जैसा महान व्यक्तित्व सदियों में एकाध ही बार अवतरित होता है । उन्होंने इस देश में धर्म, जाति एवं सामाजिक समरसता का संदेश दिया । डा. राजीव त्यागी ने उपस्थित बच्चों को अटल की प्रिय पंक्तियाँ “हार नही मानूंगा, रार नयी ठानूंगा” के द्वारा जीवन में संघर्ष के मायने बताएं । निर्णायक मण्डल की अध्यक्षा / जज डा. मधु चतुर्वेदी ने अटल जी को भारत के सामाजिक सौहार्द का ब्रांड एम्बेसडर बताया ।
इस अवसर पर डा. रितुराज सिंह, डा. अनिल जायसवाल, डा. गीता कौशिक, डा. पंकज रानी, डा. सोहेंन सिंह, डा. ओमवीर सिंह, नीलम शर्मा, अंकित चौहान डा. जितेन्द्र सिंह, ईमराना, डा. अंजलि चौधरी, डा. श्वेता अग्रवाल मेरठ परिसर निदेशक डा. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे ।