किसान जैविक खेती की ओर बढ़ाएं कदम : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने बड़ी संख्या में उपस्थित कृषक बंधुओ को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद के जो उन्नतिशील किसान परंपरागत जैविक खेती पशुपालन मधुमक्खी पालन का कार्य कर रहे हैं वह जनपद के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं आए हुए किसान बंधु इनसे सीख लें और परंपरागत जैविक खेती की ओर कदम बढ़ाएं। कहा कि यह अवश्य ही आपके परिवार की इनकम बढाने के साथ-साथ स्वस्थ जीवन के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। 
 
अमरोहा के विकास भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स

ओमप्रकाश गोला  ने कहा कि जो प्रदर्शनी लगाई गयी हैं  और जो उत्पाद रखे गए हैं वह अवश्य ही स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं ।

जैविक खेती करेंगे तो हम लोग स्वस्थ्य रहेंगे बीमारियां बढ़ रही है शुद्ध हल्दी धनिया सब्जी मिलेंगी सरकार भी मोटे अनाज और स्वदेशी की बात करती है।  

Jagruk Youth News Desk, Amroha , Oct 28, 2024, Written By: Sunil Singh, अमरोहा। विकास भवन परिसर में जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री  ओम प्रकाश गोला की उपस्थिति में कृषि विभाग अमरोहा की ओर से स्वच्छता एक्शन प्लान नमामि गंगे योजनान्तर्गत प्राकृतिक खेती किसान मेला एवं जैविक उत्पाद हाट का उद्घाटन तथा रवी गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम प्राकृतिक जैविक खेती एवं जैविक उत्पाद की विधि जीवामृत घनामृत ट्राइकोडर्मा सहित अन्य जनसामान्य  उपयोग और जागरूकता सम्बन्धी लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया ।

जिलाधिकारी ने बड़ी संख्या में उपस्थित कृषक बंधुओ को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद के जो उन्नतिशील किसान परंपरागत जैविक खेती पशुपालन मधुमक्खी पालन का कार्य कर रहे हैं वह जनपद के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं आए हुए किसान बंधु इनसे सीख लें और परंपरागत जैविक खेती की ओर कदम बढ़ाएं। कहा कि यह अवश्य ही आपके परिवार की इनकम बढाने के साथ-साथ स्वस्थ जीवन के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। 


जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि हम जो कुछ अच्छा कार्य करते हैं और बुजर्गाे का आशीर्वाद लेते हैं तो बोला जाता है जीते रहो खुश रहो तो हमे भी परंपरागत जैविक खेती करके मिट्टी के स्वास्थ्य को सुधारना है और आशीर्वाद लेना है जमीन से लगाव कर मिट्टी  के स्वास्थ्य की भी चिंता करें ।

Amroha News :-द आर्यंस स्कूल में छात्रों ने बनाई रंगोली

मिट्टी जितना हमसे लेगी उससे दुगना हमें लाभ देगी । कहा कि कठिनाई शुरू में आएगी लेकिन कुछ समय बाद  ठीक हो जाएगा  । जैविक खेती की लागत में हम को  लगाएंगे उतना हम अपने को बीमारियों और गंदी हवाएं से बचाएंगे। हमारा स्वास्थ्य पर पर खर्च कम हो वह विकल्प चुनना होगा। आमदनी बढ़ेगी । मृदा के सुधार के लिए जैविक और परंपरागत  खेती के लिए रुझान करें,। कहा कि दिली गाजियाबाद नोएडा में इसकी  माँग है इससे आपकी इनकम भी बढ़ेगी। जिलधिकारी ने उपस्थित किसानो से अपील किया कि जैविक खेती की तरफ किसान मुड़ें यह निश्चित रूप से लाभ कारी है हम सबके लिए। कहा कि कोई परेशानी होती है तो आपके साथ  सरकार और विभाग है कोई कठिनाई नहीं होगी ।

ओमप्रकाश गोला  ने कहा कि जो प्रदर्शनी लगाई गयी हैं  और जो उत्पाद रखे गए हैं वह अवश्य ही स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं । कहा जैविक खेती करेंगे तो हम लोग स्वस्थ्य रहेंगे बीमारियां बढ़ रही है शुद्ध हल्दी धनिया सब्जी मिलेंगी सरकार भी मोटे अनाज और स्वदेशी की बात करती है।  किसान जो जनपद के  उन्नतिशील किसान हैं उनसे   मिलें और मौके पर जाकर देखें और लाभ लें । कहा आज बाजारों में केमिकल युक्त उत्पादन मिल रहे हैं जिन्हें हम प्रयोग कर बीमारियों से ग्रस्त होते जा रहे हैं इन सब से छुटकारा पाने का एकमात्र ही तरीका है कि हम परंपरागत जैविक खेती के लिए अग्रसर हों।

मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने कहा कि जैविक और परम्परगत खेती की जागरूकता की यह कार्यशाला अवश्य ही  उपयोगी होगी । कृषक ज्यादा खेती न कर केवल अपने परिवार के खाने के लिए  ही करें लागत भी कम आएगी कहा केमिकल का कम से कम प्रयोग हो बीमारियां बढ़ रही हैं अधिक से अधिक स्वस्थ्य लाभ लें।

 इस अवसर पर जनपद के उन्नतशील किसानों ने भी उपस्थित किसान बंधुओ को सब्जी की खेती गेंदा वर्मीकम्पोस्ट मधुमक्खी के पालन कृषक उत्पादक संगठन जैविक उत्पाद गौ मूत्र और गोबर के जीवा मृत घना मृत  जैविक उत्पादों के लाभ और उत्पादन की विधियों के बारे में बताया । इस अवसर पर जिलाधिकारी जी व ओम प्रकाश गोला जी ने उन्नतिशील किसानों को साल ओढाकर सम्मानित किया तथा कुछ किसानों को सरसों के बीज की मिनी किट का भी वितरण किया ।

 कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र परियोजना निदेशक अमरेन्द्र प्रताप ,उप निदेशक कृषि राम प्रवेश जिला कृषि अधिकारी बबलू सिंह कृषि विज्ञान केंद्र गजरौला के प्रभारी मिश्रा जी  व वैज्ञानिक तथा बड़ी संख्या में किसान बन्धु  मौजूद रहे । 

Published By: Rohit  Kumar 

From Around the web