रूई मशीन की चपेट में आकर मजदूर की मौत
मुबारकपुर बंद गांव निवासी साबिर हुसैन ने बताया कि बेटा अरकान गांव के ही अन्य लोगों के साथ पीलीभीत के माधोटांडा में कारखाने में काम करने के लिए गया था।
Oct 9, 2024, 21:15 IST
संभल। पीलीभीत में रूई मशीन की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई। सूचना मिलते परिजनों में कोहराम मच गया। संभल के गांव मुबारकपुर बंद निवासी अरकान (28) की पीलीभीत जिले के माधोटांडा में सोमवार रात रूई मशीन की चपेट में आकर मौत हो गई। परिजनों ने मंगलवार को शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया।
मुबारकपुर बंद गांव निवासी साबिर हुसैन ने बताया कि बेटा अरकान गांव के ही अन्य लोगों के साथ पीलीभीत के माधोटांडा में कारखाने में काम करने के लिए गया था। सोमवार रात्रि जब वह रूई मशीन पर काम करते समय चपेट में आ गया। कारखाने में मौजूद अन्य मजदूरों ने मशीन बंद कर उसे बचाया और गंभीर हालत में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को परिजनों ने मंगलवार शाम सुपुर्द ए खाक कर दिया।
मुबारक हुसैन संवाददाता