कबड्डी में शीतला सराय और खो-खो में चंदनकोटा के बच्चों ने मारी बाजी ​​​​​​​

50 मीटर दौड़ में सुरेश संविलियन  विद्यालय आदमपुर प्रथम, जबकि 100 मीटर दौड़ में लव प्राथमिक विद्यालय बुखारीपुर प्रथम। 200 मीटर दौड़ में  सतवीर प्राथमिक विद्यालय शीतला सराय प्रथम रहा। प्राथमिक स्तर कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय चंदन कोटा की टीम प्रथम जबकि खो-खो में उच्च प्राथमिक विद्यालय शीतला सराय की टीम प्रथम स्थान पर रही।
 
 
amroha news

Photo Credit: jagruk youth news

Jagruk Youth News Desk, Amroha , Oct 28, 2024, Written By: Rohit  Kumar  अमरोहा। जनपद अमरोहा में न्याय पंचायत ढवारसी की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय सांथलपुर के प्रांगण पर किया गया। खेलों का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी गंगेश्वरी अनिल कुमार,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गंगेश्वरी ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक वैभव गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में न्याय पंचायत के सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।  उपस्थित सभी अतिथियों एवं शिक्षकों का खेल प्रभारी जयवीर सिंह ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। खेलकूद प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे।
   
    प्राथमिक स्तर
 बालक वर्ग

50 मीटर दौड़ में सुरेश संविलियन  विद्यालय आदमपुर प्रथम, जबकि 100 मीटर दौड़ में लव प्राथमिक विद्यालय बुखारीपुर प्रथम। 200 मीटर दौड़ में  सतवीर प्राथमिक विद्यालय शीतला सराय प्रथम रहा। प्राथमिक स्तर कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय चंदन कोटा की टीम प्रथम जबकि खो-खो में उच्च प्राथमिक विद्यालय शीतला सराय की टीम प्रथम स्थान पर रही।
 
   बालिका वर्ग में 
50 मीटर दौड़ में राधिका प्राथमिक विद्यालय ढवारसी की मढैय्या प्रथम  जबकि 100 मीटर दौड़ में पल्लवी प्राथमिक  विद्यालय शीतला सराय प्रथम । 200 मीटर दौड़ में लक्ष्मी प्राथमिक विद्यालय ढवारसी की मढैय्या प्रथम, 400 मीटर दौड़ में प्राथमिक लक्ष्मी प्राथमिक विद्यालय ढवारसी की मढैय्या प्रथम स्थान पर रही। कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय शीतल सराय की टीम प्रथम स्थान पर रही जबकि चंदन कोटा की द्वितीय स्थान पर रही।खो खो में प्राथमिक विद्यालय  शीतला सराय की टीम प्रथम स्थान पर जबकि प्राथमिक विद्यालय चंदन कोटा की टीम द्वितीय स्थान पर रही।

उच्च  प्राथमिक स्तर 
 
बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में ज्योति उच्च प्राथमिक विद्यालय कोकापुर प्रथम, 200 मीटर दौड़ में शीतल उच्च प्राथमिक विद्यालय कोकापुर प्रथम, 400 मीटर दौड़ में शीतल उच्च विद्यालय कोकापुर प्रथम, 600 मीटर दौड़ में प्रियांशी उच्च प्राथमिक विद्यालय कोकापुर प्रथम स्थान पर रही‌ कबड्डी में सांथलपुर  की टीम प्रथम स्थान पर रही।

बालका वर्ग 

 100 मीटर दौड़ में रिंकू उच्च प्राथमिक  शीतला सराय प्रथम,200 मीटर दौड़ में रिंकू उच्च प्राथमिक विद्यालय शीतला सराय प्रथम,400 मीटर दौड़ में आशु सागर  उच्च प्राथमिक सांथलपुर  प्रथम स्थान पर रहा। लंबी कूद में आशु सागर उच्च प्राथमिक विद्यालय सांथलपुर प्रथम स्थान पर रहा।विजेता बच्चों को पुरस्कार एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।

     खेलकूद प्रतियोगिता के इस अवसर पर खेल प्रभारी  जयवीर सिंह, डायट प्रवक्ता श्रेयस यादव, प्रवक्ता दीपक कुमार,एआरपी तूफान सिंह कटारिया, चन्द्रपाल सिंह, सुधीर चंद कटारिया, प्रदीप कुमार,कुवेन्द्र पवार सोनू ,सत्येंद्र कुमार, शहजाद आलम, अजय कुमार, जमुना प्रसाद, तेजपाल सिंह, दयाचंद सिंह, रामकिशोर, राजपाल सिंह, अमित कुमार सैनी, विजेंद्र सिंह, किरण राणा, ज्योति, निगहत  आदि मौजूद रहे। अंत में खेल प्रभारी जयवीर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त कर खेलों का समापन कर दिया।

Published By: Rohit  Kumar 

From Around the web